Top News

Manish Sisodiya की CBI रिमांड 2 दिन बढ़ी, ज़मानत की अर्जी पर 10 मार्च को होगी सुनवाई

Manish Sisodiya

आज शनिवार को आबकारी घोटाले मे गिरफ्तार Manish Sisodiya को राउज ईवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। सिसोदिया द्वारा ज़मानत की अर्जी को अदालत ने 10 मार्च तक के लिए टाल दिया हैं। साथ ही कोर्ट ने Manish Sisodiya की सीबीआई रिमांड दो दिन और बढ़ा दी हैं।

कोर्ट ने बढ़ाई Manish Sisodiya की सीबीआई रिमांड

कोर्ट में सीबीआई ने न्यायधीश महोदय से सिसोदिया को तीन दिन और रिमांड में रखने के लिए माँग की थी। सीबीआई का कहना था कि सिसोदिया जाँच में सहयोग नहीं कर रहे।

Manish Sisodiya

credit: google

इसके चलते हमे Manish Sisodiya को तीन दिन और रिमांड में रखना होगा। इस पर कोर्ट ने तीन के बजाये केवल 2 दिन का समय देते हुए Manish Sisodiya को सीबीआई रिमांड पर भेजने की अनुमती दी।

Also read: Manish Sisodiya ने कोर्ट में ज़मानत की कराई याचिका दर्ज

सिसोदिया के वकील बोले – CBI चाहती है सिसोदिया उनके मुताबिक बयान दे

कोर्ट में सीबीआई के खिलाफ बोलते हुए सिसोदिया के वकील दयन कृष्णन ने कहा कि CBI चाहती हैं कि सिसोदिया वह कहे जो वो बुलवाना चाहते हैं। सीबीआई की रिपोर्ट देखने पर पता चलता हैं कि केस पहले दिन जहाँ था आज भी वही हैं।

Manish Sisodiya

credit: google

वकील दयन कृष्णन ने सीबीआई रिमांड पर भी सवाल उठाए और कहा कि CBI को कुछ दस्तावेज ढूँढने हैं और दो लोगों के साथ आमना सामना भी करवाना हैं। लेकिन सिसोदिया को कस्टडी में रखने से क्या दस्तावेज मिल जाएंगे?

इस आधार पर Manish Sisodiya को रिमांड पर नहीं लिया जा सकता। ये रिमांड पूरी तरह असाधारण हैं। कोर्ट को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता हैं।

ईडी ले सकती हैं सिसोदिया की रिमांड

ऐसी ख़बरें सामने आ रही हैं कि ईडी द्वारा मनीष सिसोदिया की रिमांड ली जा सकती हैं। ईडी ने सिसोदिया की रिमांड के लिए मांग की हैं। फ़िलहाल सिसोदिया सीबीआई की 2 दिन रिमांड में हैं।

Manish Sisodiya

credit: google

बता दे आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री Manish Sisodiya पर आबकारी घोटाले का आरोप लगा हैं। जिसके चलते उन्हें सीबीआई की रिमांड में रखा गया हैं।

Also read: Arrested Delhi ministers Manish Sisodia, Satyendar Jain resign from their posts

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp