Top News

मंगूभाई छगनभाई पटेल बने मध्य प्रदेश के 19 वें राज्यपाल

भारत के राष्ट्रपति (President of India) रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने मंगलवार को 8 राज्यों में नए राज्यपाल नियुक्त किए हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में मंगूभाई पटेल को प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। मंगूभाई छगनभाई पटेल प्रदेश के 19वें राज्यपाल होंगे। उनसे पहले आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) उत्तर प्रदेश के साथ साथ मप्र के राज्यपाल का भी कार्यभार संभाल रही थीं।


मोदी और शाह के करीबी हैं मंगूभाई 
मंगूभाई पटेल को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) का बेहद करीबी माना जाता है। वे गुजरात विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष भी रह चुके हैं। मंगूभाई पटेल गुजरात के नवसारी से पांच बार और एक बार अन्य क्षेत्र से विधायक रहें है। इसके साथ ही मोदी कैबिनेट में वन एवं पर्यावरण मंत्री रहें हैं। मंगू भाई को दक्षिण गुजरात के प्रमुख आदिवासी नेता माना जाता है। साथ ही उन्होंने गुजरात में भाजपा को मजबूत करने के लिए प्रमुखता से काम किया है।

यह भी पढ़ें : 
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp