Top News

प्रदेश में 7 मई तक लॉकडाउन, 10 प्रतिशत पॉजिटिविटी वाले शहरों में 10 तक बढ़ाए जाने पर विचार

प्रदेश में लगातार विकराल होते जा रहे कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 7 मई तक बढ़ा दिया है। ये निर्णय बुधवार 28 अप्रैल को कोरोना समीक्षा की बैठक के दौरान लिया गया। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराया जायेगा। संक्रमण पर नियंत्रण के लिए किए गए प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। 

प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन पहले से ही घोषित है। ऐसे में सरकार शुक्रावर 7 मई तक प्रदेश में लॉकडाउन की घोषणा कर चुकी है। वीकेंड लॉक डाउन पहले से ही लागू होने के कारण लॉकडाउन 2 दिन और बढ़ जाएगा। ऐसे में 10 मई की सुबह 6:00 बजे तक सभी जिलों में सब कुछ पूरी तरह से बंद रहेगा

भोपाल में 10 मई तक बढ़ाए जाने पर विचार :
बातों ही बातों में गृह मंत्री ने इस बात के भी संकेत दिए कि भोपाल में लॉक डाउन को 10 मई तक बढ़ाया जा सकता है। प्रदेश में वर्तमान में 3 मई तक लॉक डाउन घोषित है। इसे 7 मई तक बढ़ा दिया गया है। वहीं जिन जिलों में पॉजिटिविटी दर 10% से अधिक है। वहां 10 मई की सुबह 6 भी तक लॉक डाउन किए जाने की भी संभावना है। वहीं इस बार कोरोना ग्रामीण क्षेत्रों में भी हाहाकार मचा रहा है। उन ग्रामीण क्षेत्रों में भी अघोषित लॉकडाउन किया जा रहा है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp