Top News

भारत को मिला महादान, जानिए कौन हैं विटालिक ब्यूटिरिन (Vitalik Buterin) जिन्‍होंनें दान दिए 7,365 करोड़

भारत को कोरोना महामारी की दूसरी लहर से लड़ने में दुनिया के सभी देशों से काफी अच्‍छी मदद मिल रही है, दुनिया के कई देशों से लोग खुलकर भारत की सपोर्ट में आ रहे हैं साथ ही आर्थिक रूप से भी कई रूपये डोनेट कर रहे हैं।

ऐसा ही कुछ किया रसिया के एक 27 बर्षीय बिजनेस मेन और क्रिप्‍टो कंपनी एथेरम के फांउडर विटालिक ब्‍यूटिरिन (Vitalik Buterin) ने, जिन्‍होनें भारत को 500 ETH (एथेरम) और 50 ट्रिलियन SHIB (शीबा इनु) यानि लगभग 1.14 बिलियन डॉलर दान दे दिए।

भारतीय करेंसी में इनकी गणना की जाए तो यह लगभग 7,365 करोड़ रूपये हैं। बेशक ही यह बहुत बड़ी रकम है जो भारत को दान में मिली है लेनिक सभी के मन में सवाल हैं कौन हैं विटालिक ब्‍यूटिरिन (Vitalik Buterin) जिन्‍होनें भारत को इतनी बड़ी रकम दान में दी।

कौन हैं विटालिक ब्‍यूटिरिन (Vitalik Buterin)

विटालिक ब्‍यूटिरिन एक रूसी बिजनेस मैन हैं जिनका जन्‍म जन्म 31 जनवरी 1994 में हुआ था। विटालिक एक रूसी-कनाडाई प्रोग्रामर और लेखक हैं, वह एथेरेम के सह-संस्थापकों में से एक के रूप में जाने जाते हैं। विटालिक 2011 से बिटकॉइन समुदाय में शामिल हैं।

क्रिप्‍टो करेंसी में दिया दान

विटालिक ब्‍यूटिरिन (Vitalik Buterin) ने भारत को इतनी बड़ी रकम क्रिप्‍टो करेंसी में दान दी है जो कि यहां मान्‍य नहीं है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि यह देश के काम नहीं आ सकती है। सरकार इस पर विचार कर रही है। क्रिप्टो रिलीफ फंड की स्थापना करने को लेकर भारत के संदीप नेलवाल ने कहा कि हमने शुरू में भारत के सभी तीन क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंजों में CoinDCX, WazirX and BitBNS द्वारा दिए गए मदद पर विचार किया है।

इसके अलावा ऑस्‍ट्रेलाई क्रिकेटर ब्रेट ली ने भी क्रिप्‍टो करेंसी में भारत को 45 लाख रूपये दान दिए हैं क्रिप्‍टो करेंसी में इतनी राशि में मिल रहे दान को लेकर भारत सरकार इस करेंसी को भारत में लागू करने का विचार बना रही है।

यह भी जरूर पढ़ें-  हिट या फ्लॉप: रिलीज हुई सलमान खान की फिल्‍म राधे, सोशल मीडिया पर फैन्‍स ने यूं किया रिएक्‍ट

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp