IPL 2023

KKR ने की कप्तान की घोषणा, जानिए चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह किस खिलाड़ी को मिली कमान

KKR

KKR New Captain IPL 2023: आईपीएल की शुरुआत इसी महीने 31 मार्च से होने जा रही है। दुनिया के सबसे बड़ी क्रिकेट लीग शुरू होने से पहले ही पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को बड़ा झटका लग गया है। टीम के कप्तान धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोट के चलते IPL से बाहर हो गए हैं।

पीठ की चोट से जूझ रहे श्रेयस 

इसी कड़ी में KKR ने श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए नए कप्तान की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया के लिए सिर्फ 3 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को ये बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता के नियमित कप्तान श्रेयस पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे।

KKR

credit: google

यह भी पढ़ें: IPL नहीं WPL से बहुत पीछे है PSL, देखें दोनों की प्राइज मनी में आकाश-पाताल का अंतर

KKR-करेंगे अच्छा काम 

KKR ने अपने बयान में कहा, ”हमें इस बात की उम्मीद है कि श्रेयस अय्यर जल्द ही ठीक जाएंगे। वह आईपीएल के इस संस्करण में भाग ले सकते हैं। हम भाग्यशाली हैं कि नीतीश के पास कप्तानी का अनुभव है। वह सफेद गेंद के क्रिकेट में अपने राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं और 2018 से KKR के साथ हैं। वह अच्छा काम करेंगे।”

KKR- श्रेयस के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

फ्रेंचाइजी KKR ने अपने बयान में आगे कहा, ”हमें पूरा भरोसा है कि मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित और सहयोगी स्टाफ के तहत उन्हें मैदान के बाहर सभी आवश्यक समर्थन मिलेगा और टीम में अनुभवी खिलाड़ी भी उनका समर्थन करेंगे। इसकी जरूरत नीतीश को मैदान पर पड़ सकती है। हम उनकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देते हैं और श्रेयस के पूर्ण और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

सुनील नरेन का नाम भी था लिस्टेड

कई मीडिया रिपोर्टों ने यह दावा किया जा रहा था कि नीतीश राणा और वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर सुनील नरेन का नाम कप्तानी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। अंत में नीतीश के नाम पर मुहर लगी। KKR के पास शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, टिम साउदी और शार्दुल ठाकुर के रूप में भी विकल्प था। सभी अनुभवियों को दरकिनार कर कोलकाता नाइटराइडर्स मैनजमेंट ने युवा नीतीश राणा पर दांव खेला है।

पंजाब से होगा KKR का पहला मुकाबला

IPL के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च को होगी। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना गत चैंपियन गुजरात टाइटंस से होगा। KKR की बात करें तो वह अपने अभियान की शुरुआत एक अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ करेगी।

KKR

credit: google

KKR ने नीतीश को किया रिटेन

नीतीश राणा की बात करें तो उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी की है। इस दौरान 12 मैचों में उन्हें आठ में जीत मिली है और चार में हार का सामना करना पड़ा। 29 साल के नीतीश 2018 में कोलकाता नाइटराइडर्स में शामिल हुए थे। उसके बाद से फ्रेंचाइजी ने उन्हें हर बार रिटेन किया है। नीतीश ने कोलकाता के लिए 74 मैचों में 135.61 की स्ट्राइक रेट से 1744 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: See How Dhoni Revived Jadeja From Leaving CSK!!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp