Top News

काशी विश्वनाथ मंदिर की टिकट हुई महंगी, भक्तों को देने होंगे इतने रुपये

Kashi Vishwanath Temple

वाराणसी। Kashi Vishwanath Temple के बारे में एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर काशी विश्वनाथ मंदिर में भोले बाबा के भक्तों को बड़ी झटका लगा है। अब भक्तों को मंगला आरती के लिए 350 रुपये की जगह 500 रुपये देने होंगे। बता दें कि, बुधवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की 104वीं बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया।

पांच साल बाद बढ़ा किराया

Kashi Vishwanath Temple

credit: google

बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) न्यास की 104वीं बोर्ड बैठक में टिकट की बढ़ोत्तरी को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब मंगला आरती के लिए श्रध्दालुओं को 150 रुपये अधिक देने होंगे। मतलब अब 350 रुपये की वजह 500 रुपये चुकाने होंगे।

इसके अलावा श्रंगार भोग आरती और मध्यान्ह भोग आरती के टिकट में 180 की जगह 300 रुपये भुगतान करना होगा। नया रेट 1 मार्च से लागू हो जाएगा। यहां पर प्रसाद और रुद्राभिषेक को लेकर किसी भी तरह की वृध्दि नहीं करने की बात सामने आई है।

Kashi Vishwanath Temple में चार्ज बढ़ने के बाद इतनी हुई बुकिंग

Kashi Vishwanath Temple

credit: google

जानकारी के तौर पर बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में मंगला आरती की 250 सीटें हैं। इनकी ऑनलाइन बुकिंग होती है। यह सीटें 15-20 दिन पहले ही भर जा रही थीं। यहां माना जा रहा है कि, मार्च से टिकटों में वृध्दि के बाद इनकी संख्या कम हो सकती है।

Also Read: खजुराहो मंदिर: जानें मध्‍यप्रदेश के इस Sex Temple से जुड़े कुछ अनसुने तथ्‍य

यहां पर मंदिर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुजारी अलग नजर आए। वे एक जैसे दिखें, इसलिए उनका ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। दो सेट ड्रेस ट्रस्ट की ओर से अर्चक और पुजारियों को दिए जाएंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर को सबसे पुराना मंदिर के नाम से जाना जाता है।

Also Read: Tirupati Temple Introduces New Rule for Temple Darshan!! Ease for the Devotees…

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp