Politics

अमृतसर में खालिस्तान समर्थकों का थाने पर हमला, 6 पुलिसकर्मी घायल

Khalistan

पंजाब पुलिस ने खालिस्तान (khalistan) समर्थक संगठन ( वारिस पंजाब दे) के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी तूफान सिंह को गिरफ्तारी कर लिया । इसके विरोध में खालिस्तान (khalistan) समर्थक बंदूक- तलवार लेकर सड़कों पर उतर आए।

हजारों की संख्या में आक्रोशित लोगों ने बंदूक- तलवारें और लाठियां लेकर अमृतसर के अजनाला थाना घेर लिया। पुलिस के लगाए हुए बैरीकेड समर्थकों द्वारा तोड़कर थाने के अंदर घुस गए। मौके पर हंगामा जारी हैं। गुरूवार को सुबह 11 बजे अमृतपाल ने ही अपने समर्थकों अजनाला में पहुंचने को कहा था।

इसके बाद यंहा भीड़ इकट्ठा हो गई और माहौल को देखते हुए पुलिस भी एक्टिव हो गई । पुलिस ने अमृतपाल के पहुंचने से पहले उनके समर्थकों को उठाना शरू कर दिया । इस कारण माहौल गर्मा गया ।

अगर मरने की बारी आई तो आगे मैं आऊंगा

khalistan

credit: google

अमृतपाल ने कहा आज अगर मरने की बारी आई तो मैं आगे आऊंगा , मैं सिर देने से नहीं डरता। आज जब पुलिस से टकराव हुआ था तब वह गांड़ी उतर कर सबसे आगे खड़ा था ।

30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

अमृतपाल , उसके साथी तूफान सिंह समेत कुल लोगों के खिलाफ केस दर्ज हैं । अमृतपाल के खिलाफ सोशल मीडीया पर टिप्पणी करने वाले एक युवक को इन लोगों ने किडनैप कर के उसे बुरी तरह पीटा था।

Also Read: Sonia Gandhi की तबियत खराब, राहुल ने संसद जाकर पिलाया पानी

इस केस में पुलिस ने तूफान सिंह को गिरफ्तार किया था । इससे अमृतपाल भड़क गया और उसके बाद उसने गुरूवार को अमृतसर में अजनाला पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी देने की घोषाणा की थी ।

वॉर्निंग के बाद समर्थक को छोड़ा

khalistan

credit: google

पुलिस ने भीड़ पर कार्रवाई करते समय एक युवक को पकड़ लिया । पुलिस उसे घसीट कर गांड़ी में बिठाने वाली थी उसी समय एसएसपी सतिंदर सिंह वहां पहुंच गए । युवक को वॉर्निंग देकर छोड़ा गया ।

युवक की मारपीट 15 फरवरी को हुई

बरिंदर सिंह को कुछ लोगों ने 15 फरवरी को अजनाला से अगवा कर लिया था । वह चमकौर साहिब का रहने वाला हैं । जंडियाला गुरू के पास मोटर पर बरिंदर सिंह के साथ मारपीट की गई , जहां पर अमृतपाल सिंह भी मौजूद था । जिसकी शिकायत पर अमृतपाल और उसके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था

Also Read: Ajit Doval Birthday: The Man Behind Surgical Strikes

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp