Top News

अडानी ग्रुप को लगा झटका, पत्रकार सुचेता दलाल के इस एक ट्वीट ने उठाए कई सवाल-

बिजनेस जर्नलिस्ट #SuchetaDalal आज सुबह ही ट्रेंड कर रही हैं,  क्‍योंकि अडानी ग्रुप ऑफ कंपनीज के शेयरों में तेज गिरावट के लिए उनके एक ट्वीट को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, पत्रकार सुचेता दलाल ने अपने हालिया ट्वीट में एक और स्‍कैम का जिक्र किया हालांकि उन्‍होनें किसी कंपनी का नाम नहीं लिया।

ट्वीट में सुचेता ने कंपनियों के एक समूह के स्टॉक की कीमतों के पक्ष में संभावित हेराफेरी को शामिल करते हुए “घोटाले” की ओर इशारा किया।

यहां देखें ट्वीट-

ट्वीट के बाद ही अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आज सुबह 5-25 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है, क्‍योंकि नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी ने कंपनी में उच्च हिस्सेदारी रखने वाले तीन विदेशी फंडों के खातों को फ्रीज कर दिया।

फ्रीज हुए फंडों ने अदानी समूह की कंपनियों में 43,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 31 मई को या उससे पहले अडानी ग्रुप के इन खातों को फ्रीज कर दिया गया था, इसके कारण नेशलन सिकयोरिटीज ने अपर्याप्‍त जानकारी को बताया है।

नेशलन सिक्‍योरिटीज के इस एक्‍शन से अडानी ग्रुप के को अब तक लगभग 10 अरब डॉलर यानि कम से कम 73 हजार का नुकसार हो चुका है। हालांकि ये स्‍कैम है या कुछ और गड़बडी अभी इसकी कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी है।

लेकिन सुचेता दलाल के ट्वीट की बदौलत इस घटना को #Scam2021 का नाम दिया जा रहा है, इसी के साथ #Sucetadalal भी ट्वीटर पर ट्रैंड कर रहा है।

यहां देखें नेटिजन्‍स की प्रतिक्रया-

यह भी जरूर पढ़ें- हर्षत मेहता स्कैम: जानिए क्या है भारत में हुए अब तक के सबसे बड़े घोटाले की कहानी

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp