Top News

Jio ने देश के 34 शहरों में लॉन्च की 5G सर्विस, अब 365 शहरों में उपलब्ध Jio True 5G

Jio

Jio 5G: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने 15 मार्च को देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 34 नए शहरों में अपनी हाई-स्पीड 5G सेवाओं की शुरुआत कर दी है। अब देश के 365 शहरों में जियो Jio True 5G सर्विस उपलब्ध हो गई है।

यह भी पढ़ें: लॉन्च हुई हैं होंडा की 100 सीसी बाइक Shine, जानिए कौन कौन से फिचर है इसमे शामिल

‘अब बिना Jio सिम बदले मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट’

जियो के अनुसार इन शहरों के जियो यूजर्स अब जियो वेलकम ऑफर का लाभ ले सकेंगे। साथ ही यूजर्स बिना सिम बदले ही हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। बता दें कि आज ही जियो ने एक साल के प्रीपेड प्लान को 5G में अपग्रेड किया है।

Jio 5G 

credit: google

इन शहरों में शुरू हुई Jio True 5G सर्विस

  • हरियाणा के भिवानी, जींद, कैथल, रेवाड़ी
  • आंध्र प्रदेश के अमलापुरम, धर्मावरम, कवाली, तनुकु, तुनी, विनुकोंडा
  • हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला, कांगड़ा
  • जम्मू और कश्मीर के बारामूला, कठुआ, कटरा, सोपोर,
  • कर्नाटक के हावेरी, कारवार, रानीबेन्नूर
  • केरल का अत्तिंगल
  • मेघालय का तुरा
  • ओडिशा के भवानीपटना, जटानी, खोरधा, सुंदरगढ़
  • तमिलनाडु के अम्बुर, चिदंबरम, नमक्कल, पुदुक्कोट्टई, रामनाथपुरम, शिवकाशी, तिरुचेंगोडे, विलुप्पुरम
  • तेलंगाना का सूर्यापेट

अक्टूबर 2022 से शुरू जियो 5G 

जियो के नए शहरों में 5G लॉन्चिंग के दौरान कहा कि, “हमें 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के इन 34 शहरों में जियो True 5G सेवाओं को रोलआउट करने पर गर्व है। इस लॉन्च के साथ 365 शहरों में Jio यूजर्स Jio True 5G के परिवर्तनकारी लाभों का आनंद ले सकते हैं। वहीं हम साल के अंत तक भारत के हर शहर, हर तालुका में जियो 5G का विस्तार करने वाले हैं।”

यह भी देखें: Lawrence Bishnoi: Salman Khan को ये गैंगस्टर क्यों दे रहा मारने की धमकी? क्या है दुश्मनी की वजह?

देश में जियो की हाई-स्पीड 5G सेवाएं शुरू

बता दें कि टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर रिलायंस जियो ने अक्टूबर 2022 से देश में जियो हाई-स्पीड 5जी सेवाएं देना शुरू कर दिया है। अब देश के 365 शहरों में जियो की 5G सर्विस उपलब्ध हो गई है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp