Automobile

लॉन्च हुई हैं होंडा की 100 सीसी बाइक Shine, जानिए कौन कौन से फिचर है इसमे शामिल

Shine

100 सीसी बाइक Shine: भारत मे होंडा की टू व्हीलर 100 सीसी बाइक Shine लॉन्च हो गई हैं। जिसमें आपको कुछ ख़ास फीचर देखने को मिलने वाले हैं। जानिए कौन कौन सी खूबियों के साथ लॉन्च हुई हैं होंडा की 100 सीसी बाइक शाइन।

इन फिचर्स के साथ हुई Shine लॉन्च

Shine

Credit: Google

  • लंबे सफर के लिए ज्यादा आरामदायक, 768 एमएम की सीट उपलब्ध
  • साइड स्टैंड के साथ इनहिबिटर
  • पीजीएम-एफआई तकनीक
  • ग्राउंड क्लियरेंस ,168 एमएम
  • कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इक्वलाइजर
  • नया 100 सीसी का इंजन
Shine

Credit: Google

होंडा 100 सीसी बाइक शाइन में नया 100 सीसी इंजन दिया गया हैं। जिससे बाइक की कीमत थोड़ी कम हुई हैं। इसें फ्यूल पंप को फ्यूल टैंक के बाहर रखा गया हैं। इसके अलावा ये Shine कई रंगों जैसे रेड स्ट्राइप, ब्लैक के साथ ग्रे स्ट्राइप, ब्लैक और ब्लू स्ट्राइप, ब्लैक के साथ गोल्डन ग्रीन स्ट्राइप पर उपलब्ध हैं।

Also read: Alto 800 और Alto K-10 सबसे कम दामो मे उपलब्ध ये दो कारे, कौन सी है बेहतर ?

होंडा 100 सीसी बाइक Shine की कीमत

Shine को मुंबई की एक्स शो रूम में 64900 रुपये में लॉन्च किया गया हैं। हालाकि कंपनी द्वारा कुछ समय बाद इसकी कीमत में बदलाव किए जाता सकते हैं।

Shine

Credit: Google

इसकी डिलिवरी मई में होना शुरु हो जाएगी। कंपनियो द्वारा इसकी बुकिंग होना शुरू हो चुकी हैं और अगले महीने से इसका प्रोडक्शन भी शुरू हो जाएगा। यदि इसके मॉडल की बात करे तो ये काफी हद तक शाइन के पिछले मॉडल शाइन 125 के तरह ही दिख रही हैं।

Also read: Tata Nexon EV Max Vs. Mahindra XUV400; Know Which SUV Is The Best?

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp