Automobile

Alto 800 और Alto K-10 सबसे कम दामो मे उपलब्ध ये दो कारे, कौन सी है बेहतर ?

Alto 800 , Alto K-10

Alto 800 और Alto K-10 देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति द्वारा पेश गई सबसे कम दामों वाली कारो में से है। मारुति हमेशा से भारत मे कम दामों वाली कारों को लोगों के लिए उपलब्ध करवाती है। इनमे ऑल्टो 800 और ऑल्टो के-10 जैसी कारे शामिल हैं।

कम दाम मे अच्छे फीचर शामिल हैं दोनों कारों में

Alto 800

महज 3.53 से 5.12 लाख की ऑल्टो 800 मारुति की सबसे कम दाम वाली कार हैं। इसमे 4 से 5 लोग आसानी से बैठकर सफर कर सकते हैं। इसका माइलेज भी 22 से 31.5 किलोमीटर तक हैं।

Alto 800 , Alto K-10

credit: google

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 शहरी क्षेत्रों मे चलाने में सुविधाजनक हैं। बाकी मारुति की कारों की भाँति ही इसमे भी CNG के विकल्प उपलब्ध हैं।

Also read: लॉन्च होने जा रही है नई Hyundai Verna, जानिए इसके नए फिचर्स

Alto 800 , Alto K-10

credit: google

इसे पहले मारुति 800 के नाम से जाना जाता था, लेकिन बाद मे इसका नाम ऑल्टो 800 रख दिया गया।

Alto K-10

Alto 800 के समान ही Alto K-10 भी 3.99 से 5.95 लाख तक के समान्य दामों पर उपलब्ध हैं। इसका माइलेज 24.39 किलोमीटर हैं। ऑल्टो के-10, कुल 7 वेरिएंट में उपलब्ध है।

Alto 800 , Alto K-10

credit: google

इसके अलावा इसमे LXI, VXI और VXI+ में उपलब्ध है। इसमे भी ऑल्टो 800 के भाँति CNG का ऑप्शन दिया गया हैं। इसमे 5 लोगों के बैठने की पर्याप्त जगह है।

Alto 800 और Alto K-10 के खास फिचर्स

Alto 800 – ऑल्टो 800 मे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ म्यूजिक सिस्टम, 17.78 सेमी का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,  बॉडी कलर्ड बंपर, आउटसाइड डोर हैंडल, फुल व्हील कवर, बॉडी साइड मोल्डिंग, सिल्वर एसेंट, ड्यूल टोन इंटीरियर, ट्यूबलैस टायर, हेडलाइट लेवलिंग, फ्रंट एयरबैग, एबीएस,  पावर स्टेयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, रिमोट की-लैस एंट्री, रियर पार्सल ट्रे, एसी, फ्रंट स्पीकर जैसे फिचर शामिल है। हांलाकि इसमे कुछ खास नए फिचर उपलब्ध नही है।

Alto 800 , Alto K-10

credit: google

Alto K-10 – ऑल्टो के-10 मे फिचर के रुप मे गियर शिफ्ट इंडीकेटर, इमोबिलाइजर, हाई स्पीड अलर्ट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रूफ एंटीना, बॉडी कलर्ड बंपर, फुल व्हील कवर्स, रियर पार्सल ट्रे, सिल्वर एसेंट, केबिन एयर फिल्टर, 17.78 सेमी स्मार्ट प्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑक्स और यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, फ्रंट पावर विंडो, रिमोट की-लैस एंट्री, एसी, पावर स्टेयरिंग, और चार स्पीकर, स्टेयरिंग माउंटिड ऑडियो और वॉयस कंट्रोल के साथ साथ और भी कई फिचर्स उपलब्ध है।

Alto 800 , Alto K-10

credit: google

किसे खरीदे Alto 800 या Alto K-10

देखा जाए तो तो दोनों ही कारों के दामों में कोई खास फर्क़ नहीं हैं। दोनों ही अच्छे और सस्ते दामों मे उपलब्ध हैं, और यदि बात करे इनके features की ऑल्टो 800 में बाकी कारों की तरह ही फीचर उपलब्ध हैं।

Alto 800 , Alto K-10

credit: google

यदि बात करे ऑल्टो के-10 की तो अच्छे-बुरे माइलेज और performance के साथ ये काफी अच्छी साबित हुई है, और पहले से ज्यादा आकर्षक रूप में नजर आई हैं। हालाकि इसमे भी कुछ कम्फर्ट फीचर की कमी हैं।

Also read: Jeep Grand Cherokee Hikes Price; Know The Updated Price

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp