Automobile

लॉन्च होने जा रही है नई Hyundai Verna, जानिए इसके नए फिचर्स

Hyundai Verna

जल्द ही भारत मे नई Hyundai Verna लॉन्च होने जा रही हैं। कंपनी द्वारा वर्ना कार की बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। 10 लाख की इस वर्ना को आप केवल 25 हज़ार रुपये में बुक कर सकते हैं।

इस Hyundai Verna को भारत में 21 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इस बार हुंडई ने इस नई वर्ना में कुछ बहुत ही खास फीचर्स शामिल किए हैं। इस बार मुख्य रूप से सेफ्टी को ध्यान मे रखते हुए वर्ना में ये नए फीचर्स डाले गए हैं।

जानिए Hyundai Verna के नए फिचर्स

Hyundai Verna

credit: google

नई Hyundai Verna में स्पीड सेसिंग ऑटो डोर लॉक और अनलॉक, 6 एयर बैग्स, सभी सियोल के लिए 3 साइट्स बेल्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर, हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, ऑटोमैटिक हेडलैंप, एबीएस और ईबीडी, अमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, बर्गलर अलॉर्म, रियर डिफॉगर, की-लैस एंट्री और रियर पार्किंग सेंसर, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, लेन चेंज इंडीकेटर जैसे फिचर्स शामिल है।

Hyundai Verna

credit: google

इसके अलावा Hyundai Verna मे पहली बार हीटेड सीट्स और वेंटिलेटिड सीट्स भाी कपंनी व्दारा उपलब्ध कराई गई है। यह फीचर्स मिड साइज सेडान सेगमेंट में पहली बार किसी कार मे देखने को मिला है।

Also read: Maruti की CNG Car, घर ले आएं सिर्फ 3 लाख में, मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

हुडंई वर्ना मे बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम भी होगा। वर्ना मे कलर्ड टीएफटी इंस्ट्रूमेंट के साथ जोड़ा गया, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट कंसोल है।

बताया जा रहा है कि नई वर्ना मे स्विचेबल इंफोटेनमेंट और क्लाइमेट कंट्रोलर फिचर्स भी शामिल है। कंपनी व्दारा इसमे आठ स्पीकर भी उपलब्ध होने वाले है।

सुरक्षा से जुङे फिचर्स

Hyundai Verna 2023 मे मुख्य रुप से सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए कुछ नए फिचर्स जोङे गए है, जो वाहन चालक से लेकर पेसेंजर तक को पूरी सुरक्षा प्रदान करेगा। इसमे ADAS जैसे सेफ्टी फिचर्स भी शामिल है।

Hyundai Verna

credit: google

नई Hyundai Verna में 30 सेफ्टी फिचर्स स्टेंडर्ड फिचर्स के रूप में दिया गया हैं। इसके अलावा वर्ना में ADAS जैसे सुरक्षा फिचर्स का दूसरा लेवल का ADAS सिस्टम होगा।

जिसके साथ फॉर्वर्ड कॉलिजन वार्निंग, फॉर्वर्ड कॉलिजन अवाइडेंस असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कॉलिजन वॉर्निंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग, सेफ एग्जिट वॉर्निंग जैसे सिस्टम शामिल होंगे।

वाहन चालको के लिए उपलब्ध होगी ये सुविधा

Hyundai Verna

credit: google

नई हुंडई वर्ना में वाहन चालकों के लिए कई सुविधाए उपलब्ध होगी। जैसे स्मार्ट क्रूज कंट्रोल के साथ स्टॉप एंड गो, लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट और लेन फालोइंग असिस्ट, हाई बीम असिस्ट जैसे फिचर्स नज़र आने वाले है।

Also read: The Definition of Classic Cars in France

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp