Delhi

Jayshankar on BBC: BBC पर ब्रिटेन के मंत्री ने पूछा सवाल तो एस जयशंकर ने दिया करारा जवाब!!

Jayshankar on BBC

दिल्ली। ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से हाल ही में हुए BBC पर छापेमारी को लेकर सवाल किया। (Jayshankar on BBC)

इस पर भारतीय विदेश मंत्री ने भी करारा जवाब दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, क्लेवरली ने बुधवार को द्विपक्षीय बैठक के दौरान यह मामला उठाया।(Jayshankar on BBC)

सूत्रों के मुताबिक, जयशंकर ने ब्रिटिश मंत्री को जवाब देते हुए कहा कि भारत में काम करने वाली सभी संस्थाओं को देश के नियम और कानूनों का पालन करना होगा। (Jayshankar on BBC)

इंडिया में हैं ब्रिटेन के मंत्री

ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली इंडिया में चल रहे जी-20 समिट की विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए भारत आए हुए हैं।

Jayshankar on BBC

Credit- Google

मीटिंग से पहले हुए द्विपक्षीय बैठक के दौरान ब्रिटिश विदेश मंत्री ने भारत के विदेश मंत्री जयशंकर के साथ बीबीसी पर रेड से जुड़े मामलों को उठाया। (Jayshankar on BBC)

BBC पर इनकम टैक्स का छापा

पिछले महीने ही आयकर विभाग ने टैक्स में घपला, मुनाफे के डायवर्जन और गैर-अनुपालन के आरोप में लगातार तीन दिनों तक बीबीसी के दिल्ली और मुंबई ऑफिसों पर छापेमारी की थी। (Jayshankar on BBC)

तीन दिनों की रेड के बाद आयकर विभाग ने दावा किया था कि ऐसे कई सबूत मिले हैं, जो यह दिखाता है कि कुछ कर का भुगतान नहीं किया गया है। इनकम टैक्स ने यह भी आरोप लगाए हैं कि सर्वे में ट्रांसफर प्राइसिंग डॉक्यूमेंटेशन में कई विसंगतियां सामने आई हैं।

Jayshankar on BBC

Credit- Google

छापेमारी के बाद से ही ब्रिटिश संसद में लगातार इस बात पर उंगली उंगली उठाई जा रही है। रेड के समय ब्रिटेन सरकार ने कहा था कि बीबीसी के ऑफिस में इनकम टैक्स की रेड पर सरकार नजर बनाए हुए है। (Jayshankar on BBC)

Also Read: Atique Ahmad: अतीक को सता रहा एनकाउंटर का डर, सुप्रीम कोर्ट में लगाई अर्जी में कही ये बात!

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की चिंता

बता दें कि एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी करके छापेमारी पर चिंता जाहिर की थी कि सरकार की आलोचना करने वाले निशाने पर हैं। (Jayshankar on BBC)

Jayshankar on BBC

Credit- Google

बयान में बताया गया था कि बीबीसी के नई दिल्ली और मुंबई स्थित ऑफिस पर सर्वे के लिए की गई रेड से एडिटर्स गिल्ड इंडिया चिंतित है। (Jayshankar on BBC)

Also Read: OnePlus Introduced Its First Ever Fol dable Phone

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp