Automobile

सिर्फ 90 हज़ार रुपए देकर घर ले जाएं Tata Nexon कार, हर महीने देनी होगी से सिर्फ इतनी EMI

90 हज़ार देकर घर ले जाएं Tata Nexon कार बनेगी सिर्फ इतनी EMI

Tata Nexon: भारत में ज्यादातर लोग मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं इसीलिए वह मीडियम रेंज की कार को खरीदना पसंद करते हैं लेकिन उनमें से भी ज्यादातर लोग ईएमआई पर ही कार खरीदते हैं वही यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं जिसके पास ज्यादा पैसे नहीं है लेकिन कार खरीदने का सपना है तो आज हम आपको एक ऐसी मीडियम रेंज की एसयूवी कार के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप बहुत कम पैसे देकर घर लेकर आ सकते हैं इसके साथ ही आपको हर महीने बहुत कम ईएमआई देनी पड़ेगी।

आज हम आपको जिस कार के बारे में बता रहा है वह टाटा कंपनी की तरफ से आने वाली Tata Nexon कार है वही आपको तो पता ही होगा कि यह कार देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है क्योंकि सिर्फ जनवरी 2023 में इस कार की 15,000 से ज्यादा यूनिट बेची गई थी क्योंकि इस कार में कम कीमत पर काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन मिल जाते हैं वही आज हम आपको इसी कार को ईएमआई पर खरीदने के बारे में बताएंगे।

टाटा नेक्सन के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स ( Tata Nexon Technical Specifications)

Tata Nexon

Credit Google

  • इंजन डिस्प्लेसमेंट:- इस कार में 1497 सीसी का इंजन लगाया गया है।
  • टोटल सिलेंडर:- इस कार में टोटल 4 सिलेंडर लगाए गए हैं।
  • एआरएआई माइलेज:- टाटा नेक्सन का माइलेज 24 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • फ्यूल टाइप:- यह एक डीजल से चलने वाली कार है।
  • पावर:- यह कार 113 बीएचपी की पावर को जनरेट करने की क्षमता रखती है।
  • टोर्क:- इसी के साथ यह कार 260 एनएम की टोर्क को जनरेट करती है।
  • ट्रांसमिशन टाइप:- यह एक आटोमेटिक ट्रांसमिशन टाइप कार है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- टाटा नेक्सन में टोटल 5 लोगों की बैठने की व्यवस्था है।
  • बॉडी टाइप:- यह एक एसयूवी कार है।
  • टैंक कैपेसिटी:- इस कार में 44 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

टाटा नेक्सन के फीचर्स ( Tata Nexon Features)

Tata Nexon

Credit Google

  • इस कार में 7 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले लगाई गई है।
  • इस कार में पावर स्टीयरिंग के साथ इसके फ्रंट में पावर विंडोज भी दी गई है।
  • टाटा नेक्सन में सेफ्टी के लिए ड्राइवर एयरबैग ओर पैसेंजर एयरबैग दिए गए हैं।
  • इस कार के फ्रंट में फोगलाइट लगाई गई है।
  • इसी के साथ कार में एलॉय व्हील्स भी लगाए गए हैं।
  • टाटा नेक्सन में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे कई फीचर दिए गए हैं।

टाटा नेक्सन की कीमत और ईएमआई( Tata Nexon Price & EMI)

Tata Nexon

Credit Google

यह भी पढ़े: लॉन्च होने से पहले Mahindra की नई SUV कार के फीचर्स हुए लीक, आएगी 7 नए वेरिएंट में

भारत में वर्तमान समय में इस कार की कीमत 7.80 लाख रुपए से शुरू होती है वही इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 14.35 लाख रुपए तक जाती है लेकिन यह इसकी एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत है वही यदि आप इसका बेस मॉडल खरीदते हैं तो उसकी ऑन रोड कीमत 8.85 लाख रुपए पड़ेगी जिसे आप 10% की डाउन पेमेंट देकर यानि ₹88500 में घर ला सकते है वहीं यदि आप 9% के ब्याज पर 5 सालों के लिए ईएमआई बनवाते हैं तो आपकी ₹16,607 की ईएमआई बनेगी।

यह भी पढ़े: Wuling Mini EV: The Most Sold EV In The Country

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp