Automobile

लॉन्च होने से पहले Mahindra की नई SUV कार के फीचर्स हुए लीक, आएगी 7 नए वेरिएंट में

Mahindra

Mahindra: भारत में ज्यादातर लोग एसयूवी कार खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि इन कार में काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन दिए जाते हैं इसी के साथ इन एसयूवी कार की कीमत भी कम होती है जिस वजह से भारत के ज्यादातर लोग एसयूवी कार को खरीदना पसंद करते हैं वही आपको तो पता ही होगा कि महिंद्रा कंपनी का नाम भारत में सबसे ज्यादा एसयूवी कार बेचने के मामले में सबसे ऊपर आता है क्योंकि महिंद्रा की एसयूवी कार में दमदार फीचर्स दिए जाते हैं।

भारत में 1 अप्रैल 2023 से बीएस 6 पेस 2 के नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने वाले है जिस वजह से भारत में जितनी भी कार बनाने वाली कंपनियां है वह अपनी पुरानी कारों में या तो बदलाव कर रही है या फिर उन कारों को बंद कर रही हैं इसीलिए महिंद्रा ने भी अपनी कई कारों के इंजन में बदलाव किए हैं जिसमें महिंद्र स्कॉर्पियो भी शामिल है लेकिन हाल ही में महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक S5 के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं वही आपको बता दे कि अभी भारत में यह कार लॉन्च नहीं हुई है।

जानिए Mahindra स्कॉर्पियो की लीक इंफॉर्मेशन के बारे में

Mahindra

Credit Google

महिंद्रा कंपनी बहुत जल्द भारत में स्कार्पियो क्लासिक के नए वैरिएंट को लॉन्च करने वाली है लेकिन उससे पहले इस कार से जुड़े हुए कई डॉक्यूमेंट लीक हो गए है जिस के मुताबिक बताया जा रहा है कि महिंद्रा स्कॉर्पियो S5 और S7 ट्रीम्स में सीटिंग ऑप्शन को बढ़ाया जाएगा वही बताया गया है कि अब यह दोनों कार 7 सीटर और 9 सीटर ऑप्शन के साथ उपलब्ध रहेगी।

Mahindra स्कॉर्पियो क्लासिक S5 वेरिएंट के फीचर्स( Mahindra Scorpio Classic S5 Features)

Mahindra

Credit Google

  • इस कार में एलइडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप्स भी लगाए गए हैं।
  • महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक S5 कार में सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग दिए गए हैं।
  • इसी के साथ इस कार में स्पीड अलर्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी दिए गए है।
  • इस कार में सेंट्रल लॉकिंग और इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs जैसे कई फीचर दिए गए है।
  • महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक S5 कार में इंजन इमोबिलाइजर और कोलैप्सिबल स्टीयरिंग का फीचर भी दिया गया है।
  • इसी के साथ इस कार में बॉडी कलर बंपर और कवर्स के साथ स्टील व्हील्स के फीचर भी दिए जाएंगे।

Mahindra स्कॉर्पियो क्लासिक आएगी 7 नए वेरिएंट में

Mahindra

Credit Google

यह भी पढ़े: Mahindra XUV400 और Tata Tiago EV की हालत होगी खराब, Citroen ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक कार, कम कीमत में मिलेगी 320 किलोमीटर रेंज

महिंद्रा की नई स्कार्पियो की जो इंफॉर्मेशन लीक हुई है उसके अनुसार बताया जा रहा है कि इस कार को 7 नए वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा जिसमें 9 सीटर कार के तीन नए वेरिएंट वहीं 7 सीटर कार के चार नए वेरिएंट लॉन्च होंगे इसी के साथ बताया गया है कि क्लासिक S MT 9 सीटर, S11 MT 9 सीटर, S5 MT 9 सीटर, S11 MT 7 सीटर, S11 MT 7 सीटर CC, S5 MT 7 सीटर और S5 MT 7 सीटर CC शामिल है।

Mahindra स्कॉर्पियो क्लासिक S5 की कीमत और इंजन

महिंद्रा की नई स्कार्पियो क्लासिक S5 वेरिएंट के इंजन में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे क्योंकि बताया जा रहा है कि इस नए वेरिएंट में 2.2 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल सकता है जो इसके पुरानी वेरिएंट में लगा था वही यह इंजन 130 एचपी की पावर और 300mm के टोर्क को जनरेट करने की क्षमता रखता है इसीलिए नए वेरिएंट की कीमत भी 12.5 लाख रुपए शुरू हो सकती है।

यह भी पढ़े: Lotus Emira: The Best Performance Car Of The Year

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp