News

Israel Vs Palestine War: नेतन्याहू ने दी हमास आतंकवादियों को Last Warning

Israel Vs Palestine

Israel Vs Palestine War: इसराइल ने गाजा पट्टी के चारों तरफ अपनी सेना भेज दी है और गाजा के बॉर्डर पर इजरायल के कई हजार टैंक खड़े हुए हैं लेकिन अभी भी इजरायल की आर्मी और यह सभी टैंक गाजा पट्टी के अंदर नहीं घुस रहे हैं और इसीलिए नेतन्याहू ने हमास आतंकवादियों को लास्ट वार्निंग दी हैं और यदि अब भी वह नहीं माने तो फिर इजरायल की आर्मी सारे टैंक लेकर गाजा पट्टी में घुस जाएगी और फिर चुन-चुन कर इन सभी आतंकवादियों को मारा जाएगा।

जानिए अभी तक इजरायल की सेना क्यों नहीं घुसी गाजा पट्टी में

Israel Vs Palestine: इजरायल की सेना गाजा बॉर्डर पर ही पिछले कुछ समय से इंतजार कर रही है क्योंकि मौसम खराब होने की वजह से फाइटर जेट्स उड़ान नहीं भर सकते और इसीलिए इजरायल अपनी सेना को बिना बैकअप दिए गाजा पट्टी के अंदर नहीं भेज सकता है क्योंकि वहां पर पहले से आतंकवादी मौजूद हो सकते हैं जो छुपकर फुल प्लानिंग के साथ इजरायल की सेना पर हमला कर सकते हैं इसी के साथ हमास आतंकवादी आम नागरिकों को ढाल बना सकते हैं क्योंकि अभी हमास आतंकवादियों के कब्जे में करीब 199 से ज्यादा लोग हैं।

Israel Vs Palestine

यह भी पढ़े:- सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर चलने वाली नई Electric Scooter हुई लॉन्च, कीमत बस इतनी सी!

Israel Vs Palestine War में आतंकवादी कर रहे हैं हैवानियत की हद पार

Israel Vs Palestine: इस समय इजरायल के अंदर हमास आतंकवादी घुस गए हैं और इन आतंकवादियों ने हैवानियत की हद पार कर दिए क्योंकि कई ऐसी वीडियो सामने आई है जिसमें यह आतंकवादी घर के अंदर घुस-घुस कर लोगों को मार रहे हैं इसी के साथ यह आतंकवादी बच्चों और पालतू जानवर तक को नहीं छोड़ रहे हैं

वही यह आतंकवादी आम नागरिकों के घर के अंदर जाकर वहां पर खाने-पीने की चीज ढूंढते हैं और यदि उस घर के अंदर कोई लोग होते हैं तो यह आतंकवादी उन्हें गोली मार देते हैं वही नेतन्याहू उन लोगों से मुलाकात कर रहे हैं जिन्होंने इस जंग में किसी अपने को खोया है और उनसे गले मिलकर उन्हें तसल्ली दे रहे हैं।

यह भी पढ़े:- इस 5G Mobile पर मिल रहा है फ्लैट 8,500 रुपए का डिस्काउंट, जानिए इस शानदार फोन के बारे में

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp