IPL 2023

IPL 2023: उमरान ने बिखेरे स्टंप्स तो होल्डर ने कैच किया होल्ड, मैच के कुछ शानदार पल!

IPL 2023

IPL 2023: आईपीएल का सीजन चल रहा है, ऐसे में टीमों के बीच घमासान चल रहा है। रविवार को दो मुकाबले आयोजित हुए, जिसमें एक मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया।

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया का स्वाद चखाया। राजस्थान के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया तीन बैटर्स ने 50 और युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट चटकाए।

मैच के दौरान एक भावुक पल भी देखने को मिला, सभी खिलाड़ियों ने दिवंगत सलीम दुर्रानी की याद में ब्लैक आर्मबैंड पहना। मैच में उमरान मलिक की गेंदबाजी ने लोगों को चौंका दिया। (IPL 2023)

उन्होंने 149 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से देवदत्त पड्डिकल को आउट किया। जेसन होल्डर ने बेहतरीन कैच पकड़कर लोगों का दिल जीत लिया, तो वहीं साउथ सुपरस्टार दग्गुबती वेंकटेश भी मैच का लुत्फ उठाते नजर आए।

काली बांधी खिलाड़ियों ने (IPL 2023)

आईपीएल में रविवार को हैदराबाद और राजस्थान टीम के सभी प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे। दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का 88 साल की उम्र में निधन हो गया। (IPL 2023)

IPL 2023

Credit- Google

ऑलराउंडर दुर्रानी ने भारत के लिए 29 टेस्ट में 1202 रन बनाने के साथ 75 विकेट भी लिए। दुर्रानी की याद में आईपीएल में रविवार को सभी टीमों के खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधी और कुछ देर मौन होकर खेलने के लिए उतरे।

उमरान की खतरनाक बॉलिंग

पहली पारी में सनराइिजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक ने 149 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की। 15वें ओवर की इस बॉल पर राजस्थान के बैटर देवदत्त पड्डिकल खड़े ही रह गए। (IPL 2023)

IPL 2023

Credit- Google

ऐसा लगा जैसे उन्हें कुछ पता ही नहीं चला कि कब गेंद आई और विकेट को लेक उड़ गई। पहली पारी में राजस्थान ने पांच विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। (IPL 2023)

साउथ सुपर स्टार ने देखा मैच

RR और SRH का मैच देखने साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार दग्गुबती वेंकटेश भी पहुंच। वह हैदराबाद टीम का झंडा लेकर VIP एरिया में बैठे रहे और मैच का लुत्फ उठाया। (IPL 2023)

Also Read: IPL 2023: Mumbai Indians Vs Royal Challengers Bangalore Live Updates

होल्डर का डाइविंग कैच

दूसरी पारी में पहले ही ओवर की चौथी बॉल पर ट्रेंट बोल्ट ने राहुल त्रिपाठी का विकेट भी ले लिया। बोल्ट ने राहुल को इन-स्विंगिंग फुलर लेंथ बॉल फेंकी। (IPL 2023)

IPL 2023

Credit- Google

राहुल ने आगे बढ़कर शॉट खेला, लेकिन गेंद उनके बल्ले के बाहरी किनारा में लीग और स्लिप की ओर गई, जहां मौजूद जेसन होल्डर ने छलांग लगाकर शानदार कैच लपक लिया। इस तरह टीम को सीजन के पहले ही मैच में 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा। (IPL 2023)

Also Read: Ban Things In Stadium IPL 2023: स्टेडियम में इन बैनर को ले जाना है प्रतिबंधित, जानें पूरा मामला!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp