IPL 2023

Ban things in stadium IPL 2023: स्टेडियम में इन बैनर को ले जाना है प्रतिबंधित, जानें पूरा मामला!

Ban things in stadium IPL 2023

Ban things in stadium IPL 2023: दुनिया की सबसे अमीर और फेमस इंडियन प्रीमयर लीग यानी आईपीएल का यह 16वां सीजन चल रहा है। इन मैचों में दर्शक अपने कुछ खास पलों को कैद करने या यादगार बनाने की फिराक में रहते हैं।

जबकि सभी जानते हैं कि स्टेडियम में बैठकर मैच देखने का लुत्फ उठाने का अवसर हर किसी को नहीं मिलता है। कई अहम मैचों के टिकट तो इतने जल्दी बिक जाते हैं कि पता नहीं चलता।

आईपीएल का मैच स्टेडियम में जाकर मैच देखने के लिए लोग बेताब रहते हैं। लेकिन बता दें कि की ऐसी चीजों को स्टेडियम में ले जाना बैन रहता है। जो कि आपको ध्यना रखना जरूरी है। (Ban things in stadium IPL 2023)

दर्शकों को विशेष सलाह

Ban things in stadium IPL 2023

Credit: Google

इंडियन प्रीमियर लीग के मैच देखने के लिए स्टेडियम जाने वाले दर्शकों के लिए एक विशेष सलाह जारी की गई है। मामले के मुताबिक हैदराबाद, अहमदाबाद, दिल्ली और मोहाली में CAA और NRC का विरोध करने वाले बैनर ले जाने की परमिशन नहीं दी जाएगी। (Ban things in stadium IPL 2023)

कई चीजों पर लगा बैन

स्टेडियम में बैन सामानों में सीएए और एनआरसी के विरोध से जुड़े बैनर को बैन किया गया है। यह परामर्श फ्रेंचाइजी की तरफ से जारी किया गया है, जो देश में होने वाले मैचों के टिकट से जुड़े कामकाज देखती है।

बीसीसीआई की सलाह के बाद निर्णय

भारतीय क्रिकेट बोर्ड से सलाह के बाद यह फैसला लिया गया है, क्योंकि यह खेल प्रतियोगिता है। इसमें राजनीतिक या नीतिगत मुद्दों के प्रचार की अनुमति नहीं देती। (Ban things in stadium IPL 2023)

Ban things in stadium IPL 2023

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि टिकट देना पूरी तरह से फ्रेंचाइजी के अधिकार क्षेत्र में है। हम सिर्फ सूत्रधार हैं, जो स्टेडियम मुहैया कराते हैं। (Ban things in stadium IPL 2023)

Also Read: IPL 2023: Mumbai Indians Vs Royal Challengers Bangalore Live Updates

हमारी टिकट से जुड़ी सुझाव में कोई भूमिका नहीं है। प्रतिबंधित सामान पर कोई भी परामर्श हमेशा ही बीसीसीआई से विचार-विमर्श के बाद जारी किया जाता है। (Ban things in stadium IPL 2023)

Also Read: Salim Durrani Dies IPL 2023: इस महान क्रिकेटर की मौत से क्रिकेट जगत में शोक की लहर, जानें कौन?

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp