Top News

भारतीय किक्रेटर युवराज सिंह और हरभजन सिंह पर फूटा लोगों का गुस्सा, ट्वीटर पर बोले #Shameonyuvibajji

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सारी दुनिया अपनी अपनी तैयारी में लगी हुई है, भारत भी इस घातक बीमारी से लड़ने में अपनी पूरी कोशिश कर रहा है, इसी को लेकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सहायता और आपातकालीन स्थिति राहत कोष के निर्माण की घोषणा की जहां लोग कोरोवायरस के खिलाफ सरकार की लड़ाई में योगदान कर सकते हैं और मदद कर सकते हैं। भारत के इस राहत कोष में अभिनेताओं से लेकर बिसनिस मेन और कई किक्रेटरों ने लोगो की मदद के लिए पैसे डोनेट किए,

इसी बीच युवराज सिंह का एक डोनेसन का वीडियों लोगों को पंसंद नहीं आया और लोगों ने इसको जमकर ट्रोल कर दिया। दरअसल युवराज सिंह ने पाकिस्‍तानी खिलाड़ी शाहिद अफरिदी और उनके कोरोना को लेकर चल रहे उनके फाउंडेशन (शाहिद अफरीदी फाउंडेशन) को सपोर्ट किया। इस वीडियो के तुरंत बाद ही लोग भड़क गए।

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के बाद हरभजन सिंह भी बने फैन्स के गुस्से का शिकार

वहीं युवराज के अलावा हरभजन सिंह की भी आलोचना हो रही है। भज्‍जी ने भी शाहिद अफरीदी फाउंडेशन को सपोर्ट करने के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्‍ट किया था।  

युवराज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘यह काफी मुश्किल का समय है यह समय है जब हम एक दूसरे के साथ आएं खासकर जिनको जरूरत है, अपना फर्ज निभाते हैं, मैं शाहिद अफरीदी और एसएएफ संस्‍था का समर्थन करता हूं, और आप से भी निवेदन करता हूँ कि DonateKarona.com पर दान दीजिए, घर में रहिए,’ उनका यह ट्वीट देख फैन्‍स भड़क गए, कुछ लोगों ने उनको ब्‍लॉक कर तस्‍वीरें सांझा कि तो कुछ ने अफरीदी को भारत का सबसे बड़ा दुश्‍मन बताया।

लोगों ने ट्वीट कर जताया गुस्‍सा

#Shameonyuvibajji इस हैशटैग के अब तक 47 हजार से ज्‍यादा ट्वीट हो चुके हैं, एक यूजर ने लिखा कि 'वह हमारे जवानों को मार रहे हैं, और आप उनके लिए डोनेशन मांग रहे हैं, आपने इज्‍जत खो दी है, युवराज सर,'

वहीं दूसरे यूजर ने उनको याद दिलाते हुए ट्वीट किया और लिखा कि 'अफरीदी की बेटी ने टीवी देखकर पूज की तो उन्‍होनें टीवी तोड़ दी, ऐसे में उनकी मानसिकता समझी जा सकती है और आप उनकी मदद के लिए आगे आए है''

यह भी जरूर पड़े- कोरोना अलर्ट दिल्ली: निजामुद्दीन मरकज़ मामले पर बोले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

यह भी जरूर पड़े- कोरोना वायरस से जंग: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, MLAs और MLCs समेत अधिकारीयों की सैलरी में होगी कटौती |

यह भी जरूर पड़े- रामायण और महाभारत के बाद अब लौट रहा है हमारा सुपर हीरो "शक्तिमान"

यह भी जरूर पड़े- कोरोना: लॉकडाउन के बाद जहां-तहां फंसे मुसाफिर, मदद में उतरीं राज्य सरकारें

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp