Top News

IND vs ENG 4th Test: भारत ने बड़ी जीत के साथ सीरीज पर किया कब्‍जा, जीत के हीरो रहे ये 4 खिलाड़ी

IND vs ENG: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी मोटेरा स्‍टेडेयिम खेला जा रहा भारत बनाम इंग्‍लैंड के आखिरी निर्णायक मैच में भारत में 20 रन और एक इंनिंग से बड़ी जीत दर्ज की है इसी के साथ भारत में इंग्‍लैड को 3-0 से हराकर सीरीज पर कब्‍जा कर लिया है।

पिछली बार की तरह इस बार भी मैच सिर्फ तीसरे दिन ही खत्‍म हो गया।

यहां देखें स्‍कोरकार्ड-

England 1st Innings  205-10 (75.5 Ov)

अक्षर पटेल 4 विकेट, अश्विन 3 विकेट

India 1st Innings  365-10 (114.4 Ov)

ऋषभ पंत 101 रन, वासिंगटन सुंदर 96 रन

England 2nd Innings 135-10 (54.5 Ov}

अक्षर पटेल 5 विकेट, अश्विन 5 विकेट

ऋषभ पंत और वासिंगटन सुंदर ने संभाली भारत की कमान

भारतीय विकेट कीपर ऋषभ पंत ने एक बार फिर अपने धुंआधार अंदाज में टीम इंडिया की कमान संभाली उनका साथ देते हुए सुंदर भी शतक बहुत करीब पहुचें लेकिन बाकी लोगों के आउट होने के कारण शतक बनाने में असफल रहे। 206 के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए इंडिया ने जल्‍द ही बड़े खिलाडियों के विकेट गवाए लेकिन ऋषभ पंत और वासिंगटन सुंदर ने संभाली भारत की कमान संभाली और इंग्‍लैंड के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए 365 रन बनाए।

एक बार फिर मैच के हीरो रहे अक्षर

अपने घरेलू मैदान पर गेंदबाजी करते हुए अक्षर एक बार फिर जीत के हीरो साबित हुए, अक्षर ने अपनी दोनों पारियों में 9 विकेट चटकाते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई।

अश्विन की फिरकी ने किया कमाल

एक बार फिर आर अश्विन ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से इंग्‍लैंड टीम के दिग्‍गजों को आइट किया और इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अश्विन ने 6 विकेट लिए और मैच जिताने में अपना महत्‍वूपर्ण योगदान दिया।

फिर से वर्ल्‍ड चैंपियन बनी इंडिया

सीरीज पर कब्‍जा करते ही टीम इंडिया एक फिर वर्ल्‍ड चैंपियन की रैंकिंग में सबसे ऊपरी स्‍थान पर आ पहुंची है, टीम इंडिया ने रैंकिंग लिस्‍ट में न्‍यूजीलैंड को पछा़ड दिया है।

यह भी जरूर पढ़ें- India vs England 3rd test: किसी के समझ नहीं आया मोटेरा पिच का जादू, दो दिन में खत्‍म हुआ मैच

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp