Top News

India vs England 3rd test: किसी के समझ नहीं आया मोटेरा पिच का जादू, दो दिन में खत्‍म हुआ मैच

India vs England : नरेंद्र मोदी मोटेरा स्‍टेडियम में  भारत बनाम इंग्‍लैंड के बीच श्रंखला का तीसरा टेस्‍ट मैच पूरे दो दिन भी नहीं चल सका हालांकि भारत ने यह मैच 10 विकेट से अपने नाम कर लिया, दुनिया के सबसे बड़े स्‍टेडियम में खेला जा रहा यह पहला मुकाबला था जिस पर भारत ने अपनी बड़ी जीत दर्ज की है हालांकि पिच के जादू ने सभी को हैरान कर दिया है, भारतीय स्पिनरों के लिए यह एक महत्‍वपूर्ण मैज साबित हुआ जिसमें भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गुजरात के लॉकल बॉय अक्षर पटेल ने 11 विकेट झटके।

मैच का स्‍कोर-

England 1st Innings112-10 (48.4 Ov)

अक्षर पटेल 6 विकेट, अश्विन 3 विकेट

India 1st Innings145-10 (53.2 Ov)

जो रूप 5 विकेट, जैक लीच 4 विकेट

England 2nd Innings81-10 (30.4 Ov)

अक्षर पटेल 5 विकेट, अश्विन 4 विकेट

India 2st Innings – 49 – 0 विकेट ( 8 over) 

अक्षर पटेल रहे मैच के हीरो-

India vs England 3rd test के मैन ऑफ द मैच रहे अक्षर पटेल ने अपने सिप्‍निंग जादू सबको हैरान कर अक्षर ने अपनी दोनों पारियों में कुल 11 विकेट क्षटके, इसी के साथ वे दुनिया के पहले ऐसे बॉलर बन गए हैं जिन्‍होने अपने पहले मैच में इतने विकेट लिए।

अश्विन ने भी किया कमाल-

हर बार की तरह इस बार भी रविचंदन अश्विन ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से दोनें पारियों में 8 विकेट लिए इसी के साथ वह दुनिया के चौथे सबसे कम टेस्‍ट मैच में 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

इंग्‍लैंड की तरफ से रूट और जैक लीच ने जीता दिल

इंग्‍लैंड के कप्‍तान भले की अपने बल्‍ले से कुछ खास काम नहीं कर पाए लेकिन अपने गेंदबाजी से सबको हैरान करने में सफल रहे। इंग्‍लैंड की तरफ 5 विकेट लेने वाले रूट इंग्‍लैंड के पहले कप्‍तान बने। इसी के साथ जैक लीच ने अपनी दोनों पारियों में 5 विकेट झटके लेकिन मैच बचाने में कामयाब नहीं हो सके।

यह भी जरूर पढ़ें- अब सरकार रखेगी डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर नजर, 36 घंटे में हटाना होगा आपत्ति जनक कंटेंट, इन शर्तों का करना होगा पालन

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp