HomeTop NewsG-20 के बाद चीन और भारत के बीच दूसरी बैठक ​​हुई, भारत-चीन...

G-20 के बाद चीन और भारत के बीच दूसरी बैठक ​​हुई, भारत-चीन सीमा पर शांति बनाए रखने पर ज़ोर देते हुए बोले विदेश मंत्री..

India-China: SCO पर विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए चीन के विदेश मंत्री किन गैंग भारत(GOA) आए। इस दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने गुरुवार को चीन के (India-China) अपने समकक्ष किन गैंग से मुलाकात की। चीन के विदेश मंत्री ने दोनों पक्षों के बीच शांति स्थापित करने पर ज़ोर दिया है। गैंग ने कहा कि भारत-चीन सीमा पर हालात अभी स्थिर है। दोनों पक्षों को इसे बनाए रखने के लिए मजबूती से काम करना चाहिए।

शंघाई सहयोग संगठन ‘SCO’ एक स्थाई अंतर्राष्ट्रीय संगठन है, जिसमें आठ सदस्य (India-China) देश- रूस, चीन, भारत, पाकिस्तान और चार केंद्रीय एशियाई देश (कजाकिस्तान, किर्गिज़स्तान, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान) शामिल है।

India-China
Credit: google

दोनों पक्षों के ने अपने-अपने मुद्दें उठाए..

बता दें, गुरुवार को गोवा के बेनौलिम में Foreign Minister S. Jaishankar के साथ अपनी बातचीत में (India-China) किन ने मई 2020 से पूर्वी लद्दाख में चल रहे सैन्य गतिरोध का जिक्र किए बिना कहा कि दोनों देशों को शांतिपूर्ण और मैत्रीपूर्ण सह-अस्तित्व की राह तलाशनी चाहिए। किन का कहना है कि चीन-भारत सीमा पर मौजूदा स्थिति स्थिर है.

दोनों देशों के नेताओं के बीच बनी महत्वपूर्ण सहमति को लागू करना जारी रखना चाहिए। हालांकि पूर्वी लद्दाख में चल रहे सैन्य गतिरोध को लेकर कहा कि इसकी वजह से हमारे संबंधों में सुधार नहीं हो पा रहा।

शुक्रवार को चीन (India-China) के विदेश मंत्री किन और Foreign Minister S. Jaishankar वार्ता पर एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, किन ने कहा कि मौजूदा उपलब्धियों को मजबूत करने पर बात करनी चाहिए। साथ ही प्रासंगिक समझौतों का कड़ाई से पालन करना चाहिए।

वही दूसरी तरफ पटना हाई कोर्ट (Patna high Court) के फैसले से नीतीश सरकार को लगा झटका

India-China
Credit: google

भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने अपने ट्वीट में कहा

वार्ता के बाद एक ट्वीट में जयशंकर (Foreign Minister S. Jaishankar)  ने कहा कि शेष मुद्दों को हल करने और सीमा पर शांति सुनिश्चित करने पर हमारा ध्यान है। उन्होंने कहा कि हमारे द्विपक्षीय संबंधों पर स्टेट काउंसलर और चीन (India-China) के विदेश मंत्री किन गैंग के साथ विस्तृत चर्चा हुई है। साथ ही एससीओ, जी20 और ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

जयशंकर और गैंगके बीच पिछले दो महीनों में यह दूसरी मुलाकात है। चीनी विदेश मंत्री मार्च महीने में हुई G20 विदेश (India-China) मंत्रियों की बैठक में भी हिस्सा लेने आए थे। भारत ने पिछले सप्ताह एससीओ रक्षा मंत्री स्तरीय बैठक की मेजबानी की थी। भारत, रूस, चीन और शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के अन्य सदस्य देशों ने शुक्रवार को इस बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों और उससे संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।

बता दें कि वास्तविक (India-China) नियंत्रण रेखा एलएसी(LAC)  पर असुरक्षा और अशांति भारत के लिए प्रमुख मुद्दा है। दोनों ही बार भारत ने सीमा पर सुरक्षा और शांति का मुद्दा उठाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular