Sports

IND vs AFG: T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे ये पांच खिलाड़ी! सेलेक्टर्स ने नजरअंदाज कर साफ कर दी है तस्वीर

T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी 20 सीरीज में भाग ले रही है और इस सीरीज में बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है, क्रिकेट के जानने वालों के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) की मैनेजमेंट ने यह फैसला आगामी टी 20 वर्ल्डकप को ध्यान मे रखते हुए कहा है।

भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से खेली जाएगी तीन मैचों की टी20 सीरीज(T20 World Cup 2024)

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी। अभी तक जो खबरें सामने आ रही हैं, उससे पता चला है कि सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हार्दिक पांड्या तो वनडे विश्व कप 2023 के बीच में ही चोटिल होकर बाहर हो गए थे। इसके बाद वे अब तक वापसी नहीं कर पाए हैं। बताया जा रहा है कि वे अगले साल होने वाले आईपीएल में ही अब मैदान पर वापसी करेंगे। वहीं सूर्यकुमार यादव अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे।

वे भी अभी जल्दी ठीक होते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं बात अगर रोहित शर्मा की करें तो अभी साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद जनवरी से मार्च तक इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे। इसमें पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं। वे भी शायद अफगानिस्तान के खिलाफ न खेलें। ऐसे में कप्तान के तौर पर शुभमन गिल सामने आ सकते हैं। इससे पहले शुभमन गिल ने भारतीय टीम कमान तो नहीं संभाली है, लेकिन उन्हें अगले सीजन के लिए आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने अपना कप्तान बनाया है। इससे पहले ही हो सकता है कि उन्हें टीम इंडिया की भी कमान मिल जाए।

केएल राहुल(KL Rahul)

साउथ अफ्रीका की धरती पर शानदार प्रदर्शन करके लौटे केएल राहुल को भी टी-20 टीम में नहीं चुना गया है। राहुल ने लगभग डेढ़ साल से कोई भी टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। अफगानिस्तान सीरीज में राहुल की अनदेखी ने काफी हद तक इस बात को साफ कर दिया है कि सेलेक्टर्स उनको वर्ल्ड कप टीम में नहीं रखना चाहते हैं।

भुवनेश्वर कुमार(Bhuvneshwar Kumar)

2022 में भारतीय बॉलिंग अटैक की अगुआई करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने अपना आखिरी टी-20 मैच 22 नवंबर 2022 को खेला था। इसके बाद से भुवी लंबे समय से टी-20 टीम से बाहर चल रहे हैं। अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार के दमदार प्रदर्शन के बाद भुवी के लिए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं।

Also Read: आखिरी टेस्ट मैच से पहले डेविड वॉर्नर की बैगी ग्रीन हुई गुम, की भावुक अपील, ढूंढने वाले को देंगे इनाम

ईशान किशन(Ishan Kishan)

अफगानिस्तान सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में ईशान किशन का नाम ना देखकर हर किसी को हैरानी हुई। ईशान के ऊपर संजू सैमसन और जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर तरजीह दी गई है। अगर सैमसन इस सीरीज में हाथ आए मौके को भुनाने में सफल रहते हैं, तो ईशान के लिए टी-20 वर्ल्ड कप की राह काफी मुश्किल हो जाएगी।

श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer)

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में टीम का हिस्सा रहे श्रेयस अय्यर को अफगानिस्तान सीरीज के लिए इग्नोर कर दिया गया है। मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद अय्यर के लिए T-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना बेहद मुश्किल दिखाई देता है।

युजवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal)

टी-20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल को अफगानिस्तान के खिलाफ चुनी गई टीम से भी नजरअंदाज कर दिया गया है। चहल को पिछले T-20 विश्व कप के बाद से इस फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है। यही वजह है कि उनका आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।

Also Read: ICC की मार से बाल-बाल बची पाक टीम, फील्डिंग में Saim Ayub की कैप से लगी गेंद, फिर भी क्यों नहीं लगा जुर्माना?

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp