Top News

अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का महत्व, जानिए क्या है खरीदारी का शुभ मुहूर्त

stack 6.jpeg 2

Akshaya Tritiya 2023: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाने की परंपरा है। इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल यानि शनिवार को मनाया जाएगा। अक्षय तृतीया को प्रमुख हिंदू त्योहारों में से एक माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार ये दिन सभी के जीवन (Akshaya Tritiya) में सौभाग्य और समृद्धि लेकर आता है।

Akshaya Tritiya के दिन विधि-विधान से देवी लक्ष्मी, भगवान विष्णु, भगवान कृष्ण और भगवान गणेश (Akshaya Tritiya 2023) की पूजा की जाती है। इस दिन दान करना बहुत अच्छा माना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन सोने-चांदी के आभूषण खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। लेकिन आपने कभी ये सोचा है कि ऐसा क्यों है? आइए इस ऑर्टिकल के माध्यम से आपको बताते हैं कि अक्षय तृतीया को लोग सोना क्यों खरीदते हैं और इस साल अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का क्या शुभ मुहूर्त है।

Akshaya Tritiya

credit: google

अक्षय तृतीया पर सोना ही क्यों?

ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि पौराणिक मान्यताओं और कथाओं के अनुसार वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि को ब्रह्म देव के पुत्र अक्षय कुमार की उत्पत्ति हुई थी। इसलिए इस तिथि को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) कहते हैं। इस तिथि को आप जो भी शुभ कार्य करेंगे, उसका चार गुना फल अक्षय रहता है। उसमें कभी भी कोई कमी नहीं होती है।

सोना व आभूषण को माता लक्ष्मी का भौतिक स्वरूप मानते हैं। जिस पर माता रानी की विशेष कृपा रहती है। शुभ योग होने की वजह से इस दिन सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है। साथ ही सोना खरीद कर धारण करने से अकाल मृत्यु नहीं होती है।

Akshaya Tritiya का मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक ऋषिकेश पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया 22 अप्रैल शनिवार की सुबह 8:04 से शुरू हो रहा है जो अगले दिन 23 अप्रैल रविवार की सुबह 8:08 बजे तक रहेगा। इस शुभ योग में दान पूर्ण करना तथा स्नान करने का काफी महत्व होता है। इससे पुण्य की प्राप्ति होती है और संकट कटते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को धार्मिक स्थलों पर जाकर स्नान कर गरीब, असहाय व जरूरतमंदों में दान कर पुण्य के भागी बनना चाहिए।

Akshaya Tritiya

credit: google

सोना खरीदने का मुहूर्त

ऋषिकेश पंचांग के मुताबिक जो लोग Akshaya Tritiya पर सोना खरीदना चाहते हैं, वे 22 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह 8:04 बजे से लेकर अगले दिन 23 अप्रैल रविवार के सुबह 8 बजे तक खरीदारी कर सकते हैं। इस दिन आभूषण खरीद कर धारण करने पर अकाल मृत्यु का खतरा क्षीण हो जाता है। यह 24 घंटे का समय त्रेता युग का योग बनाता है। इसमें भगवान परशुरामराम का जन्म हुआ था। यह साल में मात्र एक बार ही होता है।

देवी लक्ष्मी की पूजा

देशभर में लोग Akshaya Tritiya के दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं। ऐसा करने से धन और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। जीवन में सुख और भाग्य के लिए भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इस दिन लोग मूल्यवान वस्तुओं जैसे संपत्ति, व्यापार और आभूषण में निवेश करते हैं ताकि सौभाग्य प्राप्त हो सके। इन चीजों को हमेशा शुभ मुहूर्त में ही खरीदना चाहिए।

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि Stackumbrella.In किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp