Top News

मध्यप्रदेश में गर्मी अन्य राज्यों से ज्यादा, गर्मी के तीखे तेवर ने किया हाल-बेहाल, रात का तापमान..

Madhya Pradesh

Madhya Pradesh: गर्मी के मामलें में इस बार मध्यप्रदेश सबसे आगे चल रहा है। मध्यप्रदेश ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। राजगढ़ में पारा सबसे ज्यादा है।

लगातार तीसरे दिन 42-43 डिग्री के बीच तापमान चल रहा है। मौसम विभाग की माने तो यह देश में सबसे ज्यादा है। वही बात करें नर्मदापुरम की जहां रात का तापमान पहली बार 25 डिग्री के पार पहुंच गया।

Madhya Pradesh

Credit: google

बात करें बुधवार की रात, रतलाम-सतना समेत 15 शहरों में पारा 21 डिग्री के पार रहा। राजधानी भोपाल में पहली बार न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री के पार चला गया है।

इस साल फरवरी से हुई गर्मी की शुरुवात

Madhya Pradesh

Credit: google

बता दें कि कई साल बाद फरवरी में ही कई शहरों में दिन का तापमान 37 डिग्री के पार पहुंच चुका था। दोपहर तो ठीक है लेकिन शाम में भी हल्की गर्माहट रहती थी। इस गर्मी से प्रदेश का कश्मीर कहा जाने वाला हिल स्टेशन पचमढ़ी भी गरमाने लगा है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो फरवरी में तापमान में एक-दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई और मार्च के पहले सप्ताह से ही गर्मी के तेवर बेहद तीखे होने लगे।

गर्मी के साथ कोरोना भी बढ़ रहा है, संक्रमण के बढ़ते मामले अब डराने लगे है..

राजगढ़ का तापमान सबसे ज्यादा (Madhya Pradesh)

Madhya Pradesh

Credit: google

बीते दिन ‘बुधवार’ को राजगढ़ (Madhya Pradesh) का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं, दमोह-खजुराहो में 41 डिग्री के पार पारा रहा। नर्मदापुरम, रतलाम, गुना, धार, मंडला, सागर और सतना में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा ही रहा। दिन की तरह ही रात भी गर्म रही।

मौसम वैज्ञानिक ने इसका कारण पश्चिमी विक्षोप एक्टिव और ट्रफ लाइन के ना गुजरने को बताया है। मतलब आसमान साफ है और सूरज की किरणें सीधे धरती पर आ रही है। इसलिए गर्मी का असर बढ़ गया है।

भोपाल Madhya Pradesh में गर्मी से परेशान लोग

Madhya Pradesh

Credit: google

इस सीजन में पहली बार भोपाल (Madhya Pradesh) की राते गर्मी से तपने लगी। बुधवार-गुरुवार की रात का न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, इंदौर में पारा 23.5 डिग्री रहा। नर्मदापुरम में 25.8, सागर-रतलाम में 23.2, सीधी में 23, राजगढ़ में 22.4, दमोह में 22.2, रायसेन में 22.2, सतना में 22.1, छिंदवाड़ा में 21.5, बैतूल में 21.2, गुना में 21.2, उज्जैन-नौगांव में पारा 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नर्मदापुरम में भी पहली बार रात का तापमान इतना अधिक रहा।

वही दूसरी तरफ MP में गेंदे के फूलों की खेती से लाखों की कमाई, प्री-वेडिंग का स्पॉट बना म.प्र. का यह स्थान!!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp