Top News

अमृतसर एयरपोर्ट पर अमृतपाल सिंह की पत्नी को इमीग्रेशन ने रोका, लंदन भागने की फिराक में थी किरणदीप

20 04 2023 kirandeep kaur punjab news 23390563 13659100

Amritpal: अमृतसर एयरपोर्ट पर खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को रोक लिया गया। एयरपोर्ट से किरणदीप लंदन भागने की फिराक में थी। वहीं अब एयरपोर्ट पर ही इमीग्रेशन विभाग की टीम किरणदीप कौर से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार किरणदीप कौर अपने परिजनों के साथ सुबह 11.40 बजे एयरपोर्ट पहुंची थी। ढाई बजे की फ्लाइट से वह यूके जा रही थी। उन्होंने इमिग्रेशन काउंटर को सूचना दी तो लुक आउट सर्कुलर होने के कारण इमिग्रेशन ने उन्हें यात्रा करने की अनुमति नहीं दी और उन्हें हिरासत में ले लिया। वहीं, पंजाब पुलिस मौजूदगी में सुरक्षा एजेंसियां भी किरणदीप कौर (Kirandeep Kaur) से पूछताछ कर रही हैं।

Amritpal

credit: google

बता दें कि Amritpal Singh 18 मार्च से फरार है, जिसके बाद से उसके माता-पिता और पत्नी गांव जल्लूपुर खेड़ा में कड़ी पुलिस सुरक्षा में थे।

10 फरवरी को हुई थी शादी

बता दें कि किरणदीप कौर एनआरआई है। 28 साल की किरणदीप और अमृतपाल की शादी 10 फरवरी को हुई थी। माना जा रहा है कि अब पंजाब पुलिस भी Amritpal की पत्नी से पूछताछ कर सकती है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

किरणदीप कौर अलगाववादी संगठन बब्बर खालसा के संपर्क में थी। साल 2020 में यूके में पुलिस की रडार पर आ गई थी।

ब्रिटिश नागरिक है किरणदीप कौर

अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर की अलगाववादी संगठन बब्बर खालसा के साथ निकटता है। शादी से पहले किरणदीप एक ऑनलाइन कंपनी में काम करती थी। अब कोई काम नहीं कर रही है। वह सोशल मीडिया के माध्यम से ही एक वर्ष पहले Amritpal के संपर्क में आई थी। किरणदीप कौर यूनाइटेड किंगडम (यूके) की नागरिक है।

1951 में यूके शिफ्ट हुआ परिवार

किरणदीप के दादा 1951 में यूके चले गए थे। तभी से उनका परिवार वहीं रह रहा है। एक इंटरव्यू में किरणदीप ने कहा था कि मेरा परिवार सिख प्रचारकों का परिवार नहीं है। अन्य सिख परिवारों की तरह यूके के गुरुद्वारा साहिब में जाती थी। मैंने 12 वर्ष की उम्र से गुरुद्वारा साहिब जाना शुरू किया।

मैं अमृतपाल के साथ किसी कार्यक्रम में नहीं गई और न ही अमृतपाल मुझे लेकर जाना चाहता था। वह चाहता था कि कोई मुझे Amritpal के नाम के साथ जोड़कर न पहचाने, जिससे भविष्य में कोई समस्या पैदा न हो। हमने यह फैसला भी नहीं किया था कि हमेशा ही पंजाब में ही रहेंगे।

Amritpal

credit: google

‘Amritpal को कभी नहीं छोड़ सकती’

अमृतपाल का अब तक सुरक्षा एजेंसियां कोई सुराग नहीं लगा पाईं हैं। इससे पहले किरणदीप कौर ने कहा था मैंने Amritpal के लिए अपनी नौकरी और परिवार छोड़ा है। अब उसे इस हाल में छोड़कर नहीं जाऊंगी। वहीं गुरुवार को वह लंदन जाने की पूरी तैयारी में थी।

कहां छिप सकता है Amritpal?

गौरतलब है कि पंजाब पुलिस Amritpal Singh को गिरफ्तार करने की पूरी कोशिश कर रही है। बीते कई दिनों से उसकी गिरफ्तारी को लेकर ऑपरेशन चल रहा है। भगोड़े Amritpal के कई साथियों को भी दबोचा जा चुका है, लेकिन वो अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp