Top News

MyGov Corona Helpdesk: अब वॉट्सऐप पर मिलेगी नजदीकी वैक्‍सीन सेंटर की जानकारी, यहां देखें प्रोसेस-

कोरोना महामारी को रोकने के लिए सभी को जल्‍द से जल्‍द वैक्‍सीन लगाई जाए इसके लिए सरकार ने MyGov corona helpdesk नाम की एक प्रक्रिया चालू की है जिसके द्वारा अब हर वॉट्सऐप उपयोग कर्ता अपने नजदीकी वैक्‍सीन सेंटर की जानकारी पा सकेगा और आसानी से कोरोना वैक्‍सीन लगवा सकेगा।

रविवार को, व्हाट्सएप के प्रमुख विल कैथार्ट ने भारतीय वॉट्सऐप यूजर्स के लिए अपने ट्वीटर अकांउट पर यह जानकी शेयर करते की और लिखा कि व्‍हाट्सएप चैट पर भारतीय सरकार और सेवा स्वास्थ्य के साथ मिलकर कोरोना वैक्‍सीनेशन के एक महत्‍वूपर्ण कदम उठाया गया है।

ऐसे करें नजदीकी सेंटर का पता

नजदीकी वैक्‍सीन सेंटर जानने के लिए निम्‍न चरणों को फॉलो करें-

  • MyGov corona helpdesk चैटबॉट का उपयोग करने के लिए, व्‍हाट्सएप यूजर्स को अपने अकांउट से +919013151515 नंबर पर “नमस्ते” मैसेज करना होगा।
  • नमस्‍ते भेजने के बाद चैट बॉट आपको ऑटोमेटक सभी क्‍वारी शेयर कर देगा।
  • आप अपने एरिया के अनुसार मेनू का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको नजदीकी वैक्‍सीन सेंटर की सूची दिखेगी।

यह भी जरूर पढ़ें – कोरोना संक्रमित हो चुके लोग भूलकर भी न खाएं ये चीजें, साथ ही इन खास बातों का रखें ध्‍यान

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp