चाहे कोई भी फिल्म उठाकर देख लो बॉलीवुड की तकरीबन हर फिल्म में एक न एक गाना Honey Singh का जरुर होता ही है।
चाहे आपके घर तक अखबार न पहुंचा हो, पर Honey Singh के गानें तो हर घर में बजते और पसंद किये जाते है।शायद ही ऐंसा कोई हो,जो Honey पाजी के गानो से अछूता रहा हो।
दुनिया भर में Yo Yo Honey Singh के नाम से ख्याति प्राप्त सिंगर हनीसिंह को आज हर कोई जानता है। पार्टी में जैसे ही डीजे वाले बाबू Honey के गाने बजाते है,श्रोताओ के पांव डांस के लिए थिरकने लगते है।
Also Read:देखना न भूलें यह 3 सस्पेंस थ्रिलर Movies आपका दिमाग हिला देगी
Honey Singh पंजाबी,हिन्दी और अग्रेंजी तीन भाषाओं में गाना गाते है,पर मुख्यत: वह पंजाबी और हिन्दी में गीत बनाते है।
Honey Singh एक सिंगर ,रैपर म्यूजिक प्रोड्यूसर के साथ साथ एक गीतकार भी है।जहां अपने शुरुआती दिनों में हनी पाजी रिकार्डिंग सिंगर थे,आज वही एक गाने के लाखो रुपए चार्ज करते है।
Honey Singh: पूत के पांव पालने ही में आ गए थे नजर
हनीसिंह बचपन से ही गानो का काफी शौक रखते थे,उन्होने काफी छोटी उम्र में ही कविताएं लिखना प्रारंभ कर दिया था।
दिल्ली की गलियों में पले बड़े हिरदेश सिंह को देखकर किसी ने नही सोचा था कि एक दिन यह बॉलिवुड के सुप्रसिद्ध सिंगर बन जाऐंगे।
Honey Singh के बचपन का नाम हिरदेश सिंह था,उन्हे यह नाम बिल्कुल पसंद नही था,इसीलिए उनकी मां भूपिन्दर कौर ने उन्हे Honey कहना शुरु कर दिया।

credit: google
हनीसिंह की गानो में रुचि औऱ लगाव को देखकर उनके पिता सरदार सरबजीत सिंह ने उन्हे लंदन के संगीत स्कूल में दाखिला करा दिया ।
वहां सिंगर Honey ने अपने संगीत के गुणो को और प्रखर कर लिया।हनीसिंह वहां पर कई अमेरिकी औऱ अफ्रीकी सिंगर्स के बीच अपनी अलग ही पहचान बना चुके थे।
Honey को शो में ले जाया जाने लगा, वहां उन्हें Your यानी आपका अपना कहकर हनीसिंह को संबाधित किया जाता था।
तब Your Honey Singh को छोटा करके लोग उन्होने Yo Yo Honey Singh बुलाने लगे।औऱ आज उन्हें इसी नाम से ख्याति प्राप्त है।
जब डॉक्टर्स ने भी कह दिया नही Honey Singh को बचाना मुश्किल है

credit: google
वर्ष 2015 के बाद रैपर Honey को संगीत की पथ से परित्याग लेना पड़ा था,दरअसल रैपर हनीसिंह अपने एक इंटरव्यू में बताते है कि उन्हे बहुत कम समय में मिली सफलता के कारण वह लोकप्रियता में इतने डूब गए कि वह शराब के आदि हो गए थे।
और शराब की बुरी लत ने उन्हे बायापोलर डिस्ऑर्डर का शिकार बना दिया था।और रैपर को इस बीमारी के कारण 5 साल संगीत से दूर रहना पड़ा था।
वर्ष 2018 के लगभग Honey ने वापिस आने की कोशिश की थी,पर चलते शो मे ही उनकी तबीयत फिर बिगड़ने के कारण वापस अस्पताल के दर्शन करने पड़े थे।
इसी बीच जब डॉक्टर ने कहा कि हनीसिंह का बचना मुश्किल है तो लोगों ने यह अफवाह तक उड़ा दी थी, कि रैपर का निधन हो गया है।
पहले तो अस्पताल में बीमारी से जूझ रहे रैपर ने खुद को संभाला औऱ चुप्पी साधी,पर जब बात सर से ऊपर चली गई तो रैपर ने सच्चाई से पर्दा उठा दिया।
लाखो फैन्स की दुआ और डॉक्टरों के अथक प्रयासो के कारण हनीसिंह को मौत के मुंह से बचा लिया गया ।
हनीसिंह ने मखना गाने के साथ बॉलिवुड में वापसी की,और तब से लेकर अब तक हर तरफ Honey Singh ही छाए हुए है।
हर पार्टी Honey Singh के गानों के बिना अधूरी सी नजर आती है।आज हनीसिंह एक गाने के करीबन 15 से 20 लाख रुपए चार्ज करते है, हनीसिंह ने अपने गीतों के कारण मिकासिंह और बादशाह जैसे फेमस सिंगरो को भी पीछे जोड़ दिया है।
Also Read:Karishma Kapoor’s Gleaming Multicoloured Gown is Stealing Hearts







