Top News

#Resign_PM_Modi ट्वीटर पर हुआ ट्रैंड, कोरोना से गुस्‍साए लोगों ने प्रधानमंत्री से की इस्‍तीफा देने की मांग

#Resign_PM_Modi कई दिनों से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है, क्‍योंकि कोरोना की बढती दूसरी लहर से परेशान लोग सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं। खराब स्वास्थ्य प्रणाली और कोरोना वायरस-पीड़ित, और गुस्साए लोग अब सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। कई लोगों की मानना है कि कोरोना की दूसरी लहर के पीछे सरकार ही रैलियां और लापरवाही है।

सोशल मीडिया पर लोग कोरोना से हुईं घटनाओं की भयानक वीडियो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री को दोषी ठहरा रहे हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर किया प्रधानमंत्री का बचाव-

पीएम का बचाव करते हुए कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा कि “मोदी जी नेतृत्व करना नहीं जानते, कंगना अभिनय करना नहीं जानतीं, सचिन बल्लेबाजी करना नहीं जानता और लता जी नहीं जानतीं कि कैसे गाएं, ये चिंदी ट्रोल करने वाले सब जानते हैं, हालां‍कि बाद में कंगना द्वारा ये ट्वीट डिलीट कर दिया गया।”

323,144 नए मामलों के साथ, भारत में अब तक कुल कोरोना मामलों की संख्‍या 17.64 मिलियन है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार COVID-19 से मौतें अब बढ़कर 197,894 हो गई हैं।

यह भी जरूर पढ़ें-कोरोना संक्रमित हो चुके लोग भूलकर भी न खाएं ये चीजें, साथ ही इन खास बातों का रखें ध्‍यान

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp