Top News

जस्टिस मोहम्मद रफीक ने दिलाई राज्यपाल मंगूभाई पटेल को पद और गोपनीयता की शपथ

मप्र के नए राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने गुरुवार को मप्र के 30 वें राज्यपाल के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। मप्र उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक ने उन्हें राजभवन में सुबह 11.30 बजे पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chohan), मप्र के कांग्रेस चीफ और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) और गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहे। 

बुधवार शाम पहुंचे थे भोपाल : 


राज्यपाल मंगूभाई पटेल बुधवार शाम ही विशेष विमान से सूरत से भोपाल आ गए थे। भोपाल आने पर स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा सहित राज्य शासन के वरिष्ठ अफसरों और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया था। स्वागत समाराेह के बाद राज्यपाल का काफिला मंत्रियों के साथ स्टेट हैंगर से राजभवन के लिए हुए रवाना हो गया था।

शपथ ग्रहण समारोह में किया कोविड प्रोटोकॉल का पालन : 
इस बार शपथ ग्रहण समारोह में कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित केवल 100 लोग ही मौजूद रहे। हालांकि राजभवन में कुल 190 लोगों के बैठने की क्षमता है। लेकिन कोविड के कारण ज्यादा लोगों को बुलाने से परहेज किया गया। 

राष्ट्रपति और पीएम को कहा धन्यवाद : 
शपथ ग्रहण समारोह के बाद नव नियुक्त राज्यपाल ने महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि मंगूभाई पटेल को पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का बेहद करीबी माना जाता है। वे गुजरात विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष भी रह चुके हैं। मंगू भाई पटेल गुजरात के नवसारी से पांच बार और एक बार अन्य क्षेत्र से विधायक रहें है। इसके साथ ही मोदी कैबिनेट में वन एवं पर्यावरण मंत्री रहें हैं। मंगू भाई को दक्षिण गुजरात के प्रमुख आदिवासी नेता माना जाता है।

यह भी पढ़ें : मंगूभाई छगनभाई पटेल बने मध्य प्रदेश के 19 वें राज्यपाल

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp