Top News

अजब-गजब आस्था: युवती ने Shree Krishna की मूर्ति से रचाई शादी, परिजनों की मौजूदगी में लिए साथ फेरे

Shree Krishna

Shree Krishna: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में 31 वर्षीय युवती द्वारा श्रीकृष्ण की मूर्ति से शादी रचाने का अनोखा मामला सामने आया है।  खास बात यह रही कि परिजनों के सहयोग से यह शादी पूरे हिन्दू रीति-रिवाज के साथ धूमधाम से संपन्न हुई। युवती द्वारा श्रीकष्ण से शादी करने की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।

विधि-विधान से संपन्न हुई शादी(Shree Krishna)

Shree Krishna

credit:google

जानकारी के अनुसार जिले के बिधूना नगर के भर्थना रोड स्थित पूर्व प्रधानाचार्य की बेटी ने भगवान श्रीकष्ण की मूर्ति से पूरे विधि-विधान के साथ शादी रचाई हैी। बरात नगर के सुखचैनपुर गांव से भर्थना रोड स्थित आवास पर पहुंची थी।

Also Read:Oscars 2023 Finally Announced All Winners! Check…

‘सपने में Shree Krishna ने डाली वरमाला’

Shree Krishna

credit:google

भगवान Shree Krishna से शादी रचाने वाली युवती रक्षा सोंलकी ने बताया कि उसका भगवान श्रीकष्ण से बचपन से ही अत्यधिक लगाव था। इन दिनों परिजनों द्वारा उसे शादी करने का दबाव बनाया जा रहा थाी। तभी सपने में आकर भगवान श्रीकृष्ण ने दो बार उसके गले में वरमाला डाली।  इसलिए उसने किसी युवक के स्थान पर भगवान श्रीकृष्ण से शादी करने का निश्चय कियाी। भगवान से शादी करके बहुत अच्छा लग रहा है।

‘परिजनों की सहमति से हुई शादी’

गौरतलब है कि शादी के दौरान सभी रीति-रिवाजों का बखूबी पालन किया गया. शादी में युवती के माता-पिता के साथ सभी परिजनों की भागीदारी देखी गई। शादी समारोह में उपस्थित युवती की बड़ी बहन अनुराधा ने बताया कि भगवान श्रीकष्ण के साथ रक्षा का विवाह परिजनों व रिश्तेदारों की सहमति से किया गया है। शादी से हम सब बहुत खुश हैं। यह हमारा सौभग्य है कि अब भगवान हमारे रिश्तेदार बन गए हैं।

Also Read:Indore: अगस्त में होगा मेट्रो का ट्रायल, पटरी बिछाने का काम चालू, आज से मेट्रो के कोच बनना होंगे शुरू

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp