Business

अमेरिका में Silicon Valley Bank पर लगा ताला , 62 % तक शेयर गिरा 100 अरब डॉलर डूबे ।।

Silicon Valley Bank

अमेरिका के सबसे बड़े बैंकों में से एक सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) को बंद हुआ । यह अमेरिका का 16वां सबसे विशाल बैंक था । बैंक के पास करीब 210 अरब डॉलर के एसेट्स है , जिसे सरकार बेचकर लोगो के पैसे लौटा सकती है , परंतु यह बहुत लम्बी प्रक्रिया है । यह स्टार्टअप और टेक कंपनियों जैसी कंपनियों को वित्तीय मदद देने वाला देश का प्रमुख बैंक हैं

इस बैंक के बंद होने के साथ-साथ भारत के लगभग 60 स्टार्टअप और अन्य निवेशकों की चिंता बढ़ , वहीं फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेस कॉर्प एक अन्य बैंक है, जिसे सिलिकॉन वैली बैंक के रिसीवर के तौर पर बनाया गया है|

अब लोगो को 2008 के ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस (Global Financial Crisis) की बातें याद आ रही हैं एवं बे इस पर बात कर रहे है । लीमन ब्रदर्स (Lehman Brothers) के दिवालिया होने से दुनियाभर में आर्थिक संकट का तूफान आ गया था , बैसी ही बाते फिर से ताजा हो रही हैं। कारण सिलिकॉन वैली बैंक जिसका ही 24 घंटों में बैंक का शेयर 60 % फीसदी से ज्यादा नीचे चला गया । इसलिए कुछ एक्सपर्ट्स 2008 के बाद इसको अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा बैंकिंग(Silicon Valley Bank) संकट बता रहे हैं।

Also Read: Airtel and Vi: Compare the Best Prepaid Plans with Free Disney+ Hotstar Access

सिलिकॉन वैली बैंक(Silicon Valley Bank):-

सिलिकॉन वैली बैंक के दो महीने पूर्व पहले तक 209 लगभग अरब डॉलर की परिसंपत्ति थी। बैंक के पास 179 अरब डॉलर के फिक्स डिपॉजिट्स थे। अब लोगो को बैंक की वित्तीय स्थिति पर संदेह हो हुआ और उन्होंने बुधवार से अपने पैसे निकालने शुरू कर दिए। गुरुवार को भी लोग ने बैंक से अपने पैसे निकालना जारी रखा । इसके बाद शुक्रवार को अमेरिकी सरकार ने बैंक की बागडोर अपने हाथ में ले ली।एक अन्य बैंक फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस का रिसीवर बना दिया ।

Also Read: चार स्पेसएक्स अंतरिक्ष यात्री घर वापस लौटे, 5 महीने का मिशन हुआ समाप्त

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp