Madhya Pradesh

Indore: अगस्त में होगा मेट्रो का ट्रायल, पटरी बिछाने का काम चालू, आज से मेट्रो के कोच बनना होंगे शुरू

Indore

Indore: प्रदेश मे मेट्रो का काम काफी तेजी से चल रहा है। ऐसे में इंदौर शहर मे भी मेट्रो के काम को लेकर तेजी नजर आई हैं। इंदौर में 2 किलोमीटर तक मेट्रो की पटरी बिछाने का काम चालू हो चुका हैं। बताया जा रहा है, सरकार ने अगस्त तक मेट्रो के ट्रायल की समयसीमा निर्धारित की हैं।

Indore मे हुआ मेट्रो के लिए पटरी बिछाने का काम शुरु

Indore में 2 किलोमीटर तक के हिस्से मे मेट्रो के लिए पटरी बिछाने के काम चालू हो चुका हैं। इसके लिए छत्तीसगढ़ से पटरियां मंगाई गई हैं। ये पटरियो का निर्माण जिंदल स्टील कंपनी द्वारा किया गया हैं।

Indore

credit: google

इनके पटरियों को Indore के गांधी नगर के डिपो में बिछाया जाएगा। मेट्रो के लिए इसके अलावा अभी और पटरीया मंगाई जाएंगी।

इंदौर के इन हिस्सों मे चलेगी मेट्रो

फ़िलहाल मेट्रो Indore मे बनाए गए 31 किलोमीटर के ट्रैक पर चलेगी। जिनमे कोरिडोर, भंवरसला, सुखलिया ग्राम चौराहा, खजराना, पलासिया, रेडिशन चौराहा और MG रोड वाले हिस्से शामिल हैं।

Indore

credit: google

लेकिन मेट्रो के लिए अभी तक मध्य हिस्से पर काम शुरू नहीं किया गया हैं। इसके लिए पहले MG रोड को मेट्रो के रूट के लिए चुना गया था। जिसपर पूर्व लोकसभा स्पीकर ने आपत्ति जताई, और मध्य भाग के लिए MG रोड वाले रूट को खारिज किया गया।

Also read: UP Budget 2023: मेट्रो, किसान, मेडिकल, एजुकेशन सहित इन क्षेत्रों में बंपर घोषणाएं, बजट को समझें आसान भाषा में…

अब तक मध्य भाग में मेट्रो का काम शुरू नहीं हुआ हैं। सम्भवतः जवाहर मार्ग वाले हिस्से को मध्य भाग के रूट के लिए फाइनल किया जाएगा।

Indore

credit: google

इसके अलावा अभी करीब 17 किलोमीटर हिस्से पर मेट्रो का काम जारी हैं। जिसमें एयरपोर्ट के रेडिशन चौराहा को ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही हैं।

मेट्रो कोच का हो रहा निर्माण, 150 मीटर होगी लंबाई मेट्रो

आज से Bhopal-Indore मेट्रो के कोच बनना शुरू हो चुके हैं। जिसका शुभारंभ नगरीय विकास व आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया। मेट्रो के कोच वङोदरा में एल्सटॉम कंपनी द्वारा बनाए जा रहे हैं।

अगस्त में मेट्रो का ट्रायल किया जाएगा, जिसके लिए 2 ट्रेने Indore लाई जाएंगी। इनको ट्रैक तक लेे जाने के लिए गांधी नगर डिपो में प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा हैं।

Indore

credit: google

इसके अलावा इंदौर में 150 मीटर लंबी लाइट मेट्रो चलेगी। जिसमें 300 से अधिक यात्री यात्रा कर सकेंगे।

अगस्त में होगा मेट्रो का ट्रायल

नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अगस्त तक मेट्रो का ट्रायल करने को कहा हैं। इसके लिए तेजी से काम जारी हैं।

Indore

credit: google

पटरी बिछने के बाद पांच महीने में तकनीकी कामों को खत्म किए जाने का लक्ष्य तय किया गया हैं। जिसके लिए रात के समय भी मेट्रो का काम जारी हैं। अभी तक 17 किलोमीटर के हिस्से मे पिलर और सेग्मेंट का काम किया जा रहा हैं।

Also read: PM Modi Finally Launches Metro in Mumbai!! See Other Development Plans..

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp