Top News

Girish Gautam:भोपाल- मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ी, मंगलवार को भोपाल के बंसल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया ।

Girish Gautam

Girish Gautam: मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष Girish Gautam रीवा के सिविल लाइन बंगले मे दोपहर के समय आराम कर रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उनका ब्लड प्रशर डाउन होने लगा ,मौके पर तत्काल रीवा के चिकित्सकों की टीम पहंची और उनका चेकअप किया। उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष को तत्काल हेलिकॉप्टर की मदद से भोपाल लया गया।

बंसल हॉस्पिटल में भर्ती Girish Gautam

Girish Gautam: विधानसभा अध्यक्ष को बंसल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया । जैसे ही मध्यप्रदेश के मख्यमंत्री शिवराज सिंह को सूचना प्राप्त हुई वह तत्काल मौके पर विधानसभा अध्यक्ष का हाल- चाल जानने बंसल हॉस्पिटल पहंचे और चिकित्सा उपचार की जानकारी ली।

Girish Gautam

बता दें दो दिन पहले अध्यक्ष Girish Gautam को वायरल फीवर आया था, जहां उनका इलाज रीवा के चिकित्सकों द्वारा किया गया था, बंसल हॉस्पिटल में उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें 48 घंटे तक आराम करने की सलाह दी है ।

विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा

Girish Gautam: विकास यात्रा की सभा और एक महीने से लगातार दौरे करने से हुई थकावट के  कारण तबीयात खराब हुई है, विकास यात्रा करने दौरान उन्हें हल्की बुखार थी ।

तीन बार लगा चुके है जीत की हैट्रिक

girish gautam

 

Girish Gautam: जब उनके समर्थकों ने बात कि तो समर्थकों ने बताया अध्यक्ष गिरीश गौतम लगातार चार बार से चुनाव जीतते आ रहे है। उन्हें पहली बार 2003 में मनगवां विधानसभा से जीत प्राप्त हुई थी, उसके बाद मनगवां सीट आरक्षित हो गई। उसके बाद गिरीश गौतम ने देवतालाब सीट से  2008,2013,2018 मे जीत की हैट्रिक लगाई ।

ये भी पढ़े: बीजेपी ने विकास यात्रा के दौरान दिया कॉंग्रेस को झटका, दतिया में दो कॉंग्रेस नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौताम 67 साल के हो गए हैं और वे अपनी विधानसभा सीट देवतालब से अपने बेटे राहुल गौतम के लिए चुनावी जमीन तैयार कर रहे है। राहुल गौतम पहले जिला पंचायत उपाध्यक्ष रहे चुके है।

Also Read: UP Budget: आज पेश होगा यूपी का बजट, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी…पढ़ें पूरी खबर 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp