Politics

UP Budget: आज पेश होगा यूपी का बजट, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी…पढ़ें पूरी खबर

UP Budget

लखनऊ। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश आज विधानसभा के बजट (UP Budget) सत्र के अंतर्गत आज तीसरे दिन अपना बजट पेश करेंगी।

UP Budget पेश करने से पहले आज योगी मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बैठक में बजट प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की जाएगी। बजट प्रस्ताव के अलावा कुछ अन्य जरूरी विकास से जुड़े प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है।

सदन के पटल पर योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे। वित्तीय जानकारों के अनुसार यह बजट करीब 6.45 से लेकर करीब 7 लाख करोड़ रुपये तक का होने की आशंका है।

इन पर होगा फोकस

UP Budget में युवा किसान, महिलाओं, बुनियादी विकास, ढांचागत विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे की अहम जरूरी क्षेत्रों पर फोकस करने वाला बजट होगा।

2024 के चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश सरकार में निवेश प्रस्तावों को जमीनी स्तर पर कार्य करने को लेकर अहम योजनाएं स्टार्ट कर सकती है। साथ ही पर्यटन और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर भी प्रावधान देखने को मिल सकता है।

Up Budget

बजट में अयोध्या मथुरा काशी मुजफ्फरनगर नैमिषारण्य में भी धार्मिक पर्यटन से जुड़ी कई योजनाएं शुरू करनेकी संभावना हो सकती है।

इतना हो सकता है UP Budget

विभाग से संबंधित अधिकारियों के मुताबिक, बजट का आकार करीब 7 लाख करोड़ रुपये के लगभग हो सकता है। प्रदेश की बेटियों की निजी स्कूलों में शिक्षा को लेकर भी कुछ नए प्रावधान हो सकते हैं।

सरकार ने दो बहनों के निजी स्कूलों में पढ़ने पर एक की फीस पर छूट देने का निर्णय किया है। इसके अलावा प्रत्येक मंडल में स्टेट यूनिवर्सिटी को लेकर सरकार इस बजट में प्रावधान कर सकतीहै।

UP Budget

Credit: Google

इसके अलावा प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस को बढ़ावा देने को लेकर भी सरकार इस बजट (UP Budget) में मिट्टी प्रावधान कर सकती है।

इन क्षेत्रों में संभावना

बजट (UP Budget) में सबसे बड़ा मुद्दा किसानों को लेकर हो सकता है। इसके अलावा एक्सप्रेसवे निर्माण को आगे बढ़ाने के लिए भी बड़े वित्तीय प्रावधान किए जा सकते हैं।

इसके अलावा पुलिस आधुनिकीकरण पुलिस सुधार नई सड़क, नए पुल, ओवर ब्रिज, फ्लावर किसानों के लिए नई योजनाएं,सिंचित सुविधाओं को बढ़ावा देने कृषक उत्पादक संगठनों को सब्सिडी देने जैसी तमाम नए वित्तीय प्रावधान बजट में देखने को मिल सकते हैं।

UP Budget

Credit: Google

बजट (UP Budget) में बुंदेलखंड, पूर्वांचल जैसे पिछड़े क्षेत्रों में इंफ्रस्ट्रक्चर को बेहतर और मजबूत बनाने के लिए सड़क निर्माण को लेकर भी प्रावधान हो सकते हैं।

MOU को धरातल पर लाने की कोशिश

उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार से बड़े स्तर पर ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट हुई और करीब बड़े पैमाने पर निवेश के MOU साइन किए गए हैं। अब इनको जमीनी स्तर पर उतारकर युवाओं को रोजगार देने को लेकर बजट (UP Budget) में कई नई तरह की योजनाएं भी शुरू करने की घोषणा हो सकती है।

Up Budget

लोकसभा चुनावों से पहले यूपी सरकार का आज आने वाला बजट भी काफी अहम माना जा रहा है। चुनाव को देखते हुए बजट में कई नई योजनाएं शुरू हो सकती है। एक तरह से लोकसभा चुनाव से पहले यूपी के बजट में इसकी झलक भी दिखाई जा सकती है।

Also Read: These 5 Bollywood Divas Are Bringing us the Best Fashionable Wedding Outfits

अल्पसंख्यक समाज को साधने की कोशिश

सरकार बहुत सी नई योजनाओं के माध्यम से लोगो को बीजेपी के साथ जुड़ने की कवायद कर सकती है। इसके साथ ही सरकार अल्पसंख्यक समाज को बीजेपी के और करीब लाने को लेकर कुछ नई योजनाएं भी शुरू कर सकती है।

भारतीय जनता पार्टी का फोकस इस समय पसमांदा मुस्लिम समाज हैं। इस समुदाय को साथ लाने के लिए कुछ नई योजनाएं इस बजट (UP Budget) में आ सकती हैं।

Also Read: Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, मोबाइल से भी कर सकते हैं…पढ़ें पूरी खबर

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp