Other

Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, मोबाइल से भी कर सकते हैं…पढ़ें पूरी खबर

Chardham Yatra 2023

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2023 (Chardham Yatra 2023) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रध्दालु टूरिस्ट केयर उत्तराखंड मोबाइल एप के अलावा वेबसाइट पर भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

वहीं, इस बार केदारनाथ धाम की यात्रा (Chardham Yatra 2023) पर आने वाले यात्रियों को दर्शन करने के लिए घंटों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस बार पहले ही दिन से टोकन सिस्टम लागू किया जा रहा है। टोकन सिस्टम लागू होने से कम वक्त में ज्यादा यात्रियों को बाबा केदार के दर्शन कराएंगे।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सेवा (Chardham Yatra 2023)

चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2023) पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की फेसिलिटी मौजूद हो चुकी है। चारधाम जाने वाले श्रध्दालुओं को रजिस्ट्रेशन करवाना नितांत आवश्यक है।

जो यात्री बिना पंजीकरण के जाएंगे, उन्हें दर्शनकरने में दिक्कत हो सकती है। पिछली बार की यात्रामें हजारों यात्री ऐसे थे, जो बिना पंजीकरण के चले गए थे और फिर उन्हें बीच रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा था।

Chardham Yatra 2023

ऐसे में तीर्थ यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए दो महीने पहले से ही पंजीकरण की सुविधा दी गई है। यात्री टूरिस्ट केयर उत्तराखंड मोबाइल एप के अलावा इस वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

वेबसाइट लिंक- Click here

मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन (Chardham Yatra 2023)

अबकी बार तीर्थ यात्रियों के लिए खुशी की बात यह है कि वे मोबाइल नंबर से भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यात्री 8394833833 नंबर पर भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

वहीं, दूसरी ओर इस बार केदारनाथ धाम में यात्रा (Chardham Yatra 2023) के पहले दिन से ही टोकन व्यवस्था लागू होगी। जब यात्रियों का नंबर आएगा, तभी वह दर्शन कर पाएंगे।

Chardham Yatra 2023

टोकन व्यवस्था लागू होने से केदारनाथ धाम (Chardham Yatra 2023) में दर्शनों के लिए लंबी लाइन नहीं लगेगी। इसके अलावा कम वक्त में ज्यादा यात्री बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे।

जिलाधिकारी ने क्या कहा?

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने कहा केदारनाथ धाम में टोकन व्यवस्था लागू की जा रही है। टोकन व्यवस्था होने से यात्रियों को दर्शन करने में सहूलियत मिलेगी।

ऊखीमठ से निकलेगी डोली

बदरी केदार मंदिर समिति की ओर से जारी डोली प्रस्थान कार्यक्रम के अनुसार ऊखीमठ के ओमकारेश्वर मंदिर से बाबा केदार की डोली 21 अप्रैल को प्रस्थान करेगी। इस दिन बाबा की डोली गुप्तकाशी में रात्रि विश्राम करेगी।

फिर 22 अप्रैल को बाबा की डोली फाटा पहुंचेगी और यहीं विश्राम होगा। इसके बाद 23 अप्रैल को बाबा केदारनाथ की डोली गौरीकुंड पहुंचेगी। डोली का रात्रि विश्राम गौरीकुंड में ही होगा।

Chardham Yatra 2023

Credit: Google

24 अप्रैल की सुबह बाबा केदारनाथ की डोली गौरीकुंड से रवाना होगी। इसी दिन शाम को डोली केदारनाथ धाम पहुंच जाएगी। 25 अप्रैल के सबेरे केदारनाथ धाम के कपाट विधि-विधान से खोल दिए जाएंगे।

Also Read: Malika Arora is the Ultimate Fashion Diva of Bollywood, know why?

ध्यान रखने वाली बातें…

बता दें कि इस बार चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे। वहीं, केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे।

पिछले साल चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड यात्री पहुंचे थे। इस बार भी काफी तादात में श्रध्दालु पहुंचने की उम्मीद है। (Chardham Yatra 2023)

Also Read: Women’s T20 World Cup: आयरलैंड को शिकस्त देकर भारतीय टीम ने महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई !!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp