HomeOtherPrayagraj 24 April: माफिया Ateek Aehmad के ढहाए गए कार्यालय में मिले...

Prayagraj 24 April: माफिया Ateek Aehmad के ढहाए गए कार्यालय में मिले खून के छीटे

बता दे की Ateek Aehmad और अशरफ के हत्या के बाद भी लगातार पुलिस सबूत तलाशे जा रही है । हत्या के बाद पुलिस को आज के दिन यानी 24 अप्रैल को अतीक के कार्यालय में खून से सने चाकू और हर तरफ खून के धबे मिले ।

Ateek Aehmad के कार्यालय में हर जगह खून के धबे मिले

Ateek Aehmad
Credit: GOOGLE

बता दे की पुलिस को Ateek Aehmad के कार्यालय में नीचे से लेकर दूसरे तल तक हर जगह खून के धबे मिले है । अभी तक किसी घटनाक्रम का पता नही लग पाया है और न तो किसी का शव प्राप्त हुआ है और न ही कोई घायल मिला है ।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

बता दे की थाना प्रभारी अनुराग शर्मा अपनी टीम के साथ छानबीन शुरू कर चुकी है । फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पे मौके पर बुलाया गया । फोरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है ।

24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल हत्याकांड

Ateek Aehmad
Credit: GOOGLE

बता दे की 24 फरवरी को विधायक राजू पाल हत्याकांड में गवाह रहे उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । जिसके बाद पुलिस को सीसीटीवी में Ateek Aehmad के बेटे को उमेश पाल की हत्या करते हुए नजर आया । पुलिस ने इस हत्याकांड के 4 आरोपियों को मार गिराया और बाकियों की तलाश में जुट गई ।

RELATED ARTICLES

Most Popular