Manish Kashyap जिनको फर्जी वीडियो पोस्ट करने के जुर्म में हिरासत में लिया गया था आज उनकी याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट | बता दे कि मनीष कश्यप पर बिहार और तमिलनाडु में कई केस दर्ज किये है| मनीष कश्यप इन सभी केस को एक साथ क्लब करके बिहार ट्रांसफर करने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगायी है जिसकी सुनवाई आज होगी | दावा किया गया था कि तमिलनाडु में बिहारियों की पिटाई हो रही है और भगाया जा रहा है | इसी से संबंधित एक वीडियो वायरल किया गया था |
Manish Kashyap की रिमांड की अवधि बढ़ायी गयी थी

बता दे कि मनीष कश्यप पर फर्जी वीडियो वायरल करने का आरोप था इस आरोप में मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस बिहार से रिमांड पे ले गयी थी जहाँ मदुरै कोर्ट ने इनकी रिमांड को बढ़ा दिया | बता दे कि मनीष कश्यप को 5 अप्रैल से 19 अप्रैल तक रिमांड में भेजा गया था वही 19 अप्रैल के दिन 15 दिनों के लिए इनकी रिमांड को बढ़ा दिया गया |
11 अप्रैल को होनी थी सुनवाई

बता दे कि Manish Kashyap की इस केस की सुनवाई 11 अप्रैल को होनी थी न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी ने नोटिस जारी कर एक हफ्ते के भीतर बिहार सरकार और तमिलनाडु सरकार से जवाब भी मांगा था |
अब मनीष कश्यप के याचिका पे सुनवाई आज होगी |
क्या मिलेगी Manish Kashyap को कोर्ट से राहत
बता दे मनीश कश्यप के पक्ष में एपी सिंह ने कहा की उनपर लगा NSA आज हट जाएगा | आज सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद पता चल जाएगा कि मनीष कश्यप को राहत मिलेगी या नहीं |