Automobile

Fortuner भी नहीं टिकती इन कम कीमत वाली 7 Seater कार के सामने, माइलेज में नहीं है इनका मुकाबला

7 Seater

7 Seater: भारत में ज्यादातर लोग अपनी फैमिली के साथ रहते हैं वहीं कई लोगों की फैमिली में 5 लोगों से ज्यादा लोग रहते हैं जिसके चलते वह सभी 5 सीटर कार से ट्रेवल भी नहीं कर पाते हैं लेकिन यदि आप भी किसी नई कार को लेने के बारे में सोच रहे हैं वही यदि आपकी फैमिली में भी 5 लोगों से ज्यादा मेंबर है तो आपको 7 Seater कार लेना चाहिए क्योंकि इसमें आसानी से आपकी फैमिली के सभी मेंबर बन जाएंगे।

आज हम आपको तीन ऐसी बेहतरीन 7 सीटर कार के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत दूसरी 7 सीटर कार के मुताबिक काफी ज्यादा कम है इसी के साथ यह सभी कारें माइलेज के मामले फॉर्च्यूनर जैसी बड़ी बड़ी कारों को भी पीछे छोड़ देती है जिसके चलते इन्हें भारत के काफी सारे लोग पसंद करते हैं वही आपको बता दे कि इन कार में काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाते हैं।

मारुति सुजुकी अर्टिगा के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

इंजन डिस्प्लेसमेंट 1462 सीसी
ARAI माइलेज 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर
सिटी माइलेज 14 किलोमीटर प्रति लीटर
पावर 101 वीएचपी
टोर्क 136 एनएम
टोटल सिलेंडर 4 सिलेंडर
फ्यूल टाइप पेट्रोल
बॉडी टाइप एमयूवी
सीटिंग कैपेसिटी 7 सीटर
फ्यूल टैंक कैपेसिटी 45 लीटर
कीमत 8.35 लाख रुपए से लेकर 12.79 लाख रुपए तक

 

7 Seater कार मारुति सुजुकी अर्टिगा के फीचर्स

  • मारुति सुजुकी अर्टिगा में आपको पावर स्टीयरिंग के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जाता है।
  • इस कार में ड्राइविंग एयरबैग के साथ पैसेंजर एयरबैग भी दिया जाता है।
  • इस कार में एलॉय व्हील्स के साथ फ्रंट में फॉग लाइट्स भी दी जाती है।

Maruti Ertiga Photo’s

रेनॉल्ट ट्राइबर के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

इंजन डिस्प्लेसमेंट 999 सीसी
ARAI माइलेज 18.2 किलोमीटर प्रति लीटर
सिटी माइलेज 15 किलोमीटर प्रति लीटर
पावर 71 वीएचपी
टोर्क 96 एनएम
टोटल सिलेंडर 3 सिलेंडर
फ्यूल टाइप पेट्रोल
बॉडी टाइप एमयूवी
सीटिंग कैपेसिटी 7 सीटर
फ्यूल टैंक कैपेसिटी 40 लीटर
कीमत 6.33 लाख रुपए से लेकर 8.97 लाख रुपए तक

 

7 Seater कार रेनॉल्ट ट्राइबर के फीचर्स

  • इसमें कार में सेफ्टी के लिए ड्राइवर एयरबैग के साथ पैसेंजर एयरबैग भी दिया जाता है।
  • इसी के साथ इस कार में पावर स्टेरिंग के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का फीचर दिया जाता है।
  • रेनॉल्ट ट्राइबर में व्हील कवर्स के साथ इंजन स्टार्ट और इंजन स्टॉप का बटन दिया गया है।

Renault Triber Photo’s

महिंद्रा बोलेरो न्यू के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

इंजन डिस्प्लेसमेंट 1493 सीसी
ARAI माइलेज 17.29 किलोमीटर प्रति लीटर
सिटी माइलेज 12.08 किलोमीटर प्रति लीटर
पावर 100 वीएचपी
टोर्क 260 एनएम
टोटल सिलेंडर 3 सिलेंडर
फ्यूल टाइप डीजल
बॉडी टाइप एसयूवी
सीटिंग कैपेसिटी 7 सीटर
फ्यूल टैंक कैपेसिटी 50 लीटर
कीमत 9.48 लाख रुपए से लेकर 11.99 लाख रुपए तक

 

यह भी पढ़े: OLA की छुट्टी करने आ गई ₹80 में 800 किलोमीटर चलने वाली E-Bike, ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं

7 Seater कार महिंद्रा बोलेरो न्यू के फीचर्स

  • महिंद्रा बोलेरो न्यू में पावर स्टीयरिंग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का फीचर दिया गया है।
  • इस कार में सेफ्टी के लिए ड्राइवर एयरबैग के साथ पैसेंजर एयरबैग भी दिया गया है।
  • इसी के साथ महिंद्रा बोलेरो न्यू में एलॉय व्हील्स के साथ इसके फ्रंट में फॉग लाइट्स भी लगाई गई है।

यह भी पढ़े: 5 Tips And Tricks For Your Car To Beat The Summer

Mahindra Bolero Neo Photo’s

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp