Automobile

OLA की छुट्टी करने आ गई ₹80 में 800 किलोमीटर चलने वाली E-Bike, ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं

E-Bike

E-Bike: भारत में जिस तरह से लगातार पेट्रोल की कीमतें बढ़ती जा रही है उसको देखते हुए ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना पसंद करते हैं लेकिन कई इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि लोग उन्हें खरीद नहीं पाते हैं लेकिन एक ऐसी भी इलेक्ट्रिक बाइक है जिसे आप बहुत कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

आज हम आपको जिस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बता रहे हैं उसे Essel Energy कंपनी द्वारा बनाया गया है जिसका नाम Get 1 है वही यह बाइक सिर्फ एक बार चार्ज करने पर करीब 50 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है इसी के साथ इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत दूसरी इलेक्ट्रिक बाइक के मुताबिक काफी ज्यादा कम है वही आपको बता दें की इस इलेक्ट्रिक बाइक को 1 किलोमीटर चलाने पर सिर्फ 10 पैसे का खर्च आता है।

Get 1 E-Bike के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स

मोटर पावर इस इलेक्ट्रिक बाइक की मोटर की पावर 250 वाट है
रेंज एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 40 से 50 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है
मोटर टाइप इस इलेक्ट्रिक बाइक में ब्रशलैस डीसी मोटर का इस्तेमाल किया गया है
बॉडी टाइप Get 1 एक इलेक्ट्रिक बाइक और Moped बाइक है
चार्जिंग टाइम इस बाइक को फुल चार्ज करने में 5 घंटे से लेकर 7 घंटे तक का समय लग जाता है
वजन यह इलेक्ट्रिक बाइक सिर्फ 39 किलोग्राम की है
बैटरी Get 1 बाइक में 13Ah और 16Ah की बैटरी का विकल्प मिलता है

 

Get 1 E-Bike के फीचर्स

  • यह 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है।
  • इस इलेक्ट्रिक बाइक के साथ एक Smart Key दी जाती है।
  • इसी के साथ इसमें प्रोजेक्टर लेंस हेडलाइट और टेल लाइट भी दी जाती है।
  • Get 1 इलेक्ट्रिक बाइक में स्टोरेज स्पेस के साथ साईकल जैसा एक बास्केट भी दिया जाता है।
  • इस इलेक्ट्रिक बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है।
  • इस इलेक्ट्रिक बाइक को आप कही भी बड़ी आसानी से चार्ज कर सकते हैं।

Get 1 E-Bike की कीमत

आपको बता दें Essel Energy की तरफ से आने वाली Get 1 इलेक्ट्रिक बाइक 2 वेरिएंट में आती है वही इसके बेस मॉडल की बात करें तो इसमें 13Ah की बैटरी आती है इसीलिए इसकी कीमत ₹41500 रखी गई है वही इस बाइक के दूसरे वेरिएंट जिसमें 16Ah की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है उसकी कीमत कंपनी ने ₹43500 रखी है।

Essel Energy कंपनी ने इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक की कीमतों को जानबूझकर कम रखा है ताकि भारत के ज्यादा से ज्यादा लोग इन बाइक्स को खरीद सकें वही इन बाइक्स की कम कीमत के साथ इन्हें चलाने में भी काफी कम खर्चा आता है।

यह भी पढ़े: Tata Punch से मुकाबला करने आ रही है Maruti की नई कार, कम कीमत में मिलेंगे ज्यादा फीचर्स

ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत नहीं

जैसा कि आपको पता ही होगा कि Get 1 एक इलेक्ट्रिक बाइक है इसीलिए इस बाइक को चलाने के लिए कोई भी ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है वहीं यह बाइक सिर्फ ₹1 खर्च करके 10 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है वही यदि आप ₹80 खर्च करते हैं तो आप इस बाइक को 800 किलोमीटर तक चला सकते हैं।

यह भी पढ़े: Take a sneak peek of 2024 Toyota Grand Highlander

Get 1 E-Bike Photo’s

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp