Top News

ब्रेकिंग न्यू‍ज: ED ने विजय माल्या पर की कड़ी कार्यवाही, 1.6 मिलियन यूरो की संपत्ति जब्त

भारत में भगोड़े साबित हुए विजय माल्या पर फ्रांस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए उनकी  1.6 मिलियन यूरो की संपत्ति जब्‍त कर ली है। फ्रांस में 32 एवेन्यू एफओसी जगह पर स्थित विजय माल्या की एक संपत्ति को फ्रांसीसी प्राधिकरण द्वारा जब्‍द किया गया है। फ्रांस में जब्त संपत्ति का मूल्य 1.6 मिलियन यूरो यानि लगभग 14 करोड़ रुपये है।

पीएमएलए के तहत की गई जांच में पता चला है कि किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड (केएएल) के बैंक खाते से विदेशों में बड़ी रकम निकाली गई थी। ED ने M / s के खिलाफ CBI द्वारा दर्ज की गई FIR के आधार पर धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (PMLA) के तहत यह बड़ा कदम उठाया।

खबरो के अनुसार 9000 करोड़ की बैंक धोखधड़ी मामलें के आरोपी विजय आजकल ब्रिटेन में हैं। कुछ दिनों पहले भारत सरकार ने भी यूके सरकार से आग्रह किया कि आरोपी विजय माल्‍या को शरण ना दी जाए। भारत सरकार ने अपने आग्रह पत्र में निवेदन किया कि 64 बर्षीय विजय माल्‍या भारत की बड़ी कंपनी किंगफिसर एयरलाइंस के मूल अपराधी विजय माल्‍या पर गंभीर धोख धड़ी के चार्ज हैं और उन्‍हें ब्रिटेन में पनाह देना एक ब्रिटेन सरकार का अपमान होगा।

विजय माल्‍या के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें-

जानिए द किंग ऑफ गुड टाइम विजय माल्या  कैसे बना बुरे वक्त का बेताज बादशाह

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp