Top News

कोरोना को इंडियन वैरिएंट कहना पूर्व सीएम को पड़ा महंगा, भाेपाल क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज 

मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। दरअसल वरिष्ठ कांग्रेस नेता द्वारा एक प्रेस कान्फ्रेंस में कोरोना को इंडियन वैरिएंट कहा गया था। साथ ही एक वर्चुअल बैठक में वे कथित रूप से आग लगाने जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए दिखे थे।

जिसे लेकर भोपाल से भाजपा विधायकों ने एएसपी राजेश सिंह भदौरिया से कमल नाथ के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी। इसी के तहत भाजपा के जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी के आवेदन पर पूर्व सीएम के खिलाफ रविवार शाम को मामला दर्ज कर लिया गया। 

नाथ पर धारा 124-A, 124-2 के साथ ही धारा 153-2, धारा 188 और साइबर क्राइम की धारा 85 के तहत मामला दर्ज किया गया है।




यह है मामला : 
दरअसल 21 मई को कमल नाथ उज्जैन गए थे और यहां पर एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान उन्होंने काफी सनसनी फैलाने वाली बातें कहीं थीं। नाथ ने कहा था कि कोरोना के कारण विदेशों में भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि विदेश में पत्रकार कोरोना को इंडियन वैरिएंट बता रहे हैं और भारतीयों की टैक्सी में बैठने से विदेशी परहेज कर रहे हैं।

इसके अलावा उन्होंने एक वुर्चअल बैठक में आग लगाने जैसे शब्दों का भी प्रयोग किया था, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। 

मंत्री विश्वास सारंग सहित कई नेता पहुंचे थाने : 
एमपी नगर स्थित थाना क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के साथ विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, पूर्व महापौर आलोक शर्मा और भाजपा के जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी शामिल थे। इस दौरान सभी ने पूर्व सीएम पर आरोप लगाया कि उन्होंने इस तरह के बयान देकर राष्ट्रदोह किया है।

गौरतलब है कि इसके पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री काेरोना से प्रदेश में होने वाली मौतों को लेकर भी शिवराज सरकार को लगातार कठघरे में खड़े कर रहे थे। वहीं पूर्व मंत्री उमंग सिंघार और सोनिया भारद्वाज आत्महत्या केस में उन्होंने हनीट्रैप कांड की पेन ड्राइव अपने पास होने की बात कहकर सनसनी फैला दी थी।

(देखें वीडियो : मामला दर्ज होने के बाद क्या कहा चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने)

यह भी पढ़ें : कमलनाथ का आरोप, कोरोना से हुई एक लाख से ज्यादा मौतें, गृहमंत्री मिश्रा बोले सबूत दे दें तो मैं पद से इस्तीफा दे दूंगा

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp