Top News

भोपाल के दवा व्यापारी का फेबीफ्लू का कार्टून चोरी, मधुर कोरियर के कर्मचारियों पर संदेह

भोपाल में कोरोना के इलाज में काम आनी वाली ड्रग फेबीफ्लू के चोरी होने का मामला सामने आया है। प्रदेश में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। दवाओं की कालाबाजारी भी बढ़ने लगी है। दवाओं की काला बाजारी और चोरी से जुड़ा एक बड़ा मामला भोपाल में सामने आया है। इस मामले में कोरोना पेशेंट्स के लंग्स में माइल्ड इन्फेक्शन होने पर दी जाने वाली दवा फेबीफ्लू के पूरे कार्टून चोरी होने की खबर सामने आई है। 

दवा व्यापारी ने दर्ज कराई फेबीफ्लू के चोरी होने की रिपोर्ट :
जानकारी के मुताबिक दवा बाजार के एक व्यापारी ने थाना हनुमानगंज में आवेदन देकर दवा के चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई है। मामले में हनुमानगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। मामले में व्यापारी ने मधुर कोरियर सर्विस पर ही दवा को चोरी करने का आरोप लगाया है। 


मधुर कोरियर की भूमिका संदेह के घेरे में :
पुलिस सूत्रों की मानें तो व्यापारी ने इंदौर से फेबिफ्लू के 7 कार्टून मधुर कोरियर के द्वारा मंगाए थे। लेकिन भोपाल के कबाड़ खाने के पास स्थित मधुर कोरियर से उन्हें 6 कार्टून ही बरामद हुए हैं। गौरतलब है कि इसके पहले भी मधुर कोरियर पर इस तरह के आरोप लगते रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस को डोडी के पास कोरियर वाहन का ताला खुलने की जानकारी मिली है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp