Top News

मुबंई की डॉ. तृप्ति का इमोशनल वीडियो हुआ वायरल, कोरोना को लेकर आम लोगों से की अपील, यहां देखें वीडियो-

वर्तमान समय में कोरोना की जो स्थिति है उससे सब भलिभांति परिचित हैं, लेकिन इस गंभीर समस्‍या से लडने कोशिश करते हुए देश के डॉक्‍टरर्स और हैल्‍थ केयर कर्मचारी दिन रात मेहनत कर रहे हैं। वे परेशान हैं, लेकिन फिर भी लडते नजर आ रहे हैं।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें डॉक्‍टर तृप्ति गिलडा जो संक्रामक रोग फिजिशियन हैं ने कोरोना को लेकर लोगों के सामने वास्‍तविकता रखी है। उन्‍होनें अपने वीडियो में बताया कि डॉक्‍टरों को कैसे इस बीमारी से लड़ने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इसके अलावा डॉक्‍टर तृप्ति ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि कि “यदि आप अभी तक संक्रमित नहीं हुए हैं, तो यह मत सोचिए कि आप एक सुपरहीरो हैं। हम देख रहे हैं कि बहुत सारे युवा संक्रमित हो गए हैं और हम उनकी मदद नहीं कर पा रहे हैं। हम आयदिन युवा रोगियों को देख रहे हैं … । हम नहीं चाहते कि आप में से कोई भी वहां मौजूद हो। इसलिए मास्‍क पहने और कोरोना का बचने का प्रयास करें। “

यहां देखें वीडियो-

कोरोना की खराब हालत बताते हुए डॉ. तृप्ति ने कुछ गाइडलाइन पर बात की जिन पर नजर डालने की जरूरत है।

  1. “कृपया सुरक्षित रहें, अगर आपको लगता है कि आपको कोरोना 1 साल से नहीं हुआ है तो आप कोई सुपर हीरो हैं ऐसा नहीं, मास्‍क पहने और जितना हो सके लोगों से कम मिलें।” डॉ. तृप्ति
  2. “अगर आपको बुखार आता है तो पेनिक न हों, कुछ कोरोना मामलों में भर्ती होने के जरूरत नहीं जिन लोगों ऑक्‍सीजन की जरूरत है उन्‍हें ही भर्ती होने की जरूरत।” डॉ. तृप्ति
  3. “वैक्‍सीन जरूर लें वैक्‍सीन के बारे में जो भी गलत खबरें हैं उन पर ध्‍यान न दें, वैक्‍सीन आपकी बहुत मदद कर सकती है।” डॉ. तृप्ति
  4. “घर पर रहें, और लोगों में सक्रमण की स्थिति न पैदा होनें दें।” डॉ. तृप्ति

यह भी जरूर पढ़ें-रियल लाइफ सुपरमैन साबित हुए मयूर शेल्‍के, जान पर खेलकर बचायी 6 साल की मासूम, यहां देखें वीडियो-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp