News

गौतमबुद्ध नगर कोर्ट से Elvish Yadav को मिली जमानत : गिरफ्तारी के 5 दिन बाद जेल से निकलेंगे, फैंस में खुशी की लहर

Elvish Yadav

एल्विश यादव (Elvish Yadav) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। एल्विश यादव को गौतमबुद्ध नगर जिला कोर्ट से जमानत मिल गई है। एल्विश यादव बीते रविवार को जेल गए थे। वह अगले दिन सोमवार को गौतमबुद्ध नगर कोर्ट में पेश होने वाले थे, लेकिन उससे पहले वकीलों ने हड़ताल कर दी। लम्बी हड़ताल के बाद शुक्रवार को सुनवाई हुई। जिसमें एल्विश यादव को जमानत मिल गई है। हाई प्रोफाइल केस होने के चलते भारी भीड़ कोर्ट के आसपास है।

रविवार से जेल में बंद था सिस्टम(Elvish Yadav)

elvish yadav s

इससे पहले गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय में गुरुवार को एल्विश यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई थी। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा धाराओं में फेरबदल करने के कारण उसको जमानत मिली। एल्विश यादव की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई, जिसमें उसकमो जमानत मिली। आपको बता दें कि फेमस होने के बाद एल्विश यादव के कारनामे बढ़ते ही चले गए। कुछ दिनों पहले उनकी लड़ाई एक यूट्यूब पर से हो गई थी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल होने लगा था।

पुलिस ने धाराएं बदल दीं

पुलिस ने बीते गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को एल्विश के दो दोस्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई थी। जिसके बाद एल्विश यादव के ऊपर से धारा 20 और 21 को हटा दिया था। विवेचना के आधार पर 20 और 21 को हटाकर धारा संख्या-22, 30, 27, 27ए और 31 बढ़ाई गई। जानकारी के मुताबिक ये 5 धाराएं हटाई गई दोनों धाराओं से हल्की है।

कब और कैसे हुई गिरफ्तारी

मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर-20 थाना पुलिस ने रविवार को एल्विश यादव को सांपों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार में लिया था। जहां पर डीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारी एल्विश यादव से पूछताछ की थी। रिपोर्ट में सांपों की तस्वीर का मामला सही साबित हुआ था। जिसके पास पुलिस हरकत में आई और रविवार को एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया था। रेव पार्टी मामले में एल्विश यादव को गिरफ्तार किया गया था।

सांप और जहर की सप्लाई में नाम आने से एल्विश यादव जेल में

आपको बता दें कि भाजपा सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने एफआईआर कराई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेक्टर-49 इलाके में रेड की थी। इस कार्रवाई के दौरान 5 आरोपी पकड़े गए थे। पुलिस को मौके से 20 मिलीमीटर स्नेक वैनम और 9 जहरीले सांप मिले थे। उनमें 5 कोबरा, एक अजगर, दो दोमुंहा सांप और एक रैट स्नेक शामिल थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि एल्विश यादव की पार्टी में वे सांप और जहर की सप्लाई किया करते थे। उसके बाद अब सेक्टर-49 कोतवाली पुलिस ने एल्विश के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली थी।

Also Read: डिजिटल सबूत मिटाए’, शराब घोटाले में ED ने किया बड़ा दावा; मांगी 10 दिन की रिमांड

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp