Top News

Union Budget 2022: खुशखबरी, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र इस साल का बजट लेकर आया ये बड़े बदलाव

Union Budget 2022: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2022 यानि आज देश का बजट पेश कर रही हैं जिस पर पूरे देश की नजर है। इस बजट में हर साल की तरह इस साल भी देश के सभी महत्‍वूपर्ण मुद्दों पर बात होगी। वहीं अब तक शिक्षा के क्षेत्र में सुनाए गए बजट में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं जो छात्रों और बेरोजगार लोगों के लिए एक अच्‍छे मौके लेकर आ रहा है। क्‍योंकि केंद्रीय वित्त मंत्री ने यूनियन बजट 2020 की घोषणा में 60 लाख नई नौकरियां देने का वादा किया है।

शिक्षा के क्षेत्र में Union Budget 2022 ला रहा है इतने सार मौके

  • Union Budget 2022 के अनुसार सरकार द्वारा मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां आएंगी।
  • इसके अलावा आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत लगभग 16 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है।
  • कौशल विकास कार्यक्रमों में भी कई बदलाव किए जायेगें ताकि रोजगार क अवसर में तेजी से बदलाव आ सके।
  • नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन प्रोग्राम के तरह नए बिजनेस को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि रोजगार को बढ़ावा मिले।
  • राज्यों में संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों में भी और लोग जोड़े जायेगें।
  • देश के विभिन्न इलाकों में स्कूली बच्चों की पढ़ाई कोरोना के कारण बर्बाद हुई है। इसलिए प्रधानमंत्री ई-विद्या योजना के तरत एक क्लास योजना को 12 से 200 टीवी चैनल योजना तक बढ़ाया जाएगा।
  • कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के बच्चों को उनकी क्षेत्रीय भाषा में शिक्षा सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
  • इतना ही नहीं एक डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना भी होगी ताकि डिजिटल टूल्स से शिक्षा को बढ़ावा मिल पाए।

यह भी जरूर पढें –  Valentine’s Day: इस वेलेंटाइन डे पर आपने पार्टनर को खुश करने के लिए आजमाएं ये तरीके।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp