Top News

Valentine’s Day: इस वेलेंटाइन डे पर आपने पार्टनर को खुश करने के लिए आजमाएं ये तरीके।

वेलेंटाइन डे बिल्कुल नजदीक है और प्‍यार का यह मौसम भारत के साथ साथ पूरी दुनिया में बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। वेलेंटाइन डे पर कपल्‍स अपने पार्टनर के लिए हमेशा कुछ खास करने की इच्‍छा रखते हैं ताकि वह इस दिन अपने प्‍यार को स्‍पेशल फील करा पाएं। तो इस साल आपके Valentine’s Day को और भी खूबसूरत बनाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ खास टिप्‍स जो आपके पार्टनर को खुश और स्‍पेशल फील करायेगें और आपके रिश्‍ते को लंबी उम्र देने में मदद करेगें।

Valentine’s Day Celebration Tips

1. सरप्राइज गिफ्ट दें।

हम सभी को सरप्राइज पसंद होता है। और बात अगर किसी त्‍यौहार या सेलिब्रेशन की हो तो छोटा सा सरप्राइज गिफ्ट  किसी के भी चेहरे पर मुसकान लाने के लिए काफी होता है। इस Valentine’s Day अपने पार्टनर को मग, फोटो फ्रेम, कुशन, वॉच, कपल्‍स्‍ टी सर्ट जैसे आकर्षित गिफ्ट दें और उन्‍हें सरप्राइज करें।

2. अधिक से अधिक समय अपने पार्टनर के साथ बिताएं।

इस Valentine’s Day पर अपने सभी जरूरी काम साइड में रखकर, अपने पार्टनर के साथ समय जरूर बिताएं क्‍योंकि हर रिश्ते में समय देने से ब़डा कुछ और जरूरी नहीं होता। ऐसा करने से आपको भविष्य में टकराव से बचने में मदद मिलेगी। इसके लिए एक अच्छे रेस्टोरेंट में जाएं या स्पेशल डिनर डेट पर बनाएं। साथ ही कोई रोमांटिक फिल्म साथ में देखें।

3. रोमांटिक सीन सेट करें

दिन भर काम करने के बाद सरप्राइज के तौर पर अपने घर में रोमांटिक माहौल बनाएं। केंडल्‍स, लाइट और म्‍यूजिक के साथ रोमाटिंक महौल बनाए।

4. Rose देकर रिश्‍ते को बनाएं मजबूत

वेलेंटाइन डे रोज़ के गुलदस्ते के बिना अधूरा माना जाता है, सालों से गुलाब को प्यार का फूल माना जाता है, यही वजह है कि लाल गुलाब वेलेंटाइन डे पर अपने चाहने वाले को दिया जाता है। इसका रंग इमोशन को व्यक्त करता है कि आप अपने पार्टनर से कितना प्‍यार करते हैं।

5. चॉकलेट देकर घोलें रिश्‍तों में मिठास

चॉकलेट आपके वेलेंटाइन के लिए कभी न खत्म होने वाले प्यार का प्रतीक है इसलिए लोग इस दिन चॉकलेट गिफ्ट में देते हैं। आप भी इस दिन कैडबरी के साथ अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं और अपने रिश्‍ते में मिठास घोल सकते हैं।

6. नई जगह घूमने का प्‍लान बनाएं

आप अपने पार्टनर के साथ एक आउटडोर एडवेंचर ट्रिप प्‍लान करके अपने रिश्‍ते को और भी खुशहाल बना सकते हैं। अपने पार्टनर के साथ कोई नई लोकेशन पर घूमना आपको दुनिया से अलग करके अपने पार्टनर के साथ क्‍वालिटी टाइम बिनाने का मौका दे सकती हैं। लेकिन ध्‍यान रखें इस क्‍वालिटी टाइम में अपना फोन बंद करें और एक दूसरे की कंपनी और प्रकृति की सुंदरता का आनंद लें।

 Also Read:  जानिए क्‍यों मनाया जाता है वेलेंटाइन डे, और कहां से हुई इसकी शुरूआत-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp