Informative

Earthquake In Delhi – दिल्ली एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर6.1 रही तीव्रता

earthquake

Earthquake In Delhi: दिल्ली एनसीआर में गुरुवार दोपहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए । झटके का अहसास होते ही लोग घरों से बाहर के लिए दौड़े । ऑफिसों में काम कर रहे लोग भी कामकाज छोड़कर इमारतों से बाहर आ गए । राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता6.1 रही है । भूकंप का केंद्र पाकिस्तान- अफगानिस्तान सीमा पर था । फिलहाल कही से भी जान- माल की हानि की सूचना नहीं है । भूकंप के झटके दिल्ली- एनसीआर समेत जम्मू- कश्मीर के पूंछ इलाके में भी महसूस हुए ।

क्यों आता है भूकंप (Earthquake)?

पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं । जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है । बार- बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं । जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं । नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप (Earthquake) आता है ।

जानें क्या है भूंकप (Earthquake) के केंद्र और तीव्रता का मतलब?

earthquake

भूकंप का केंद्र उस स्थान को कहते हैं जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है । इस स्थान पर भूकंप (Earthquake) का कंपन ज्यादा होता है । कंपन की आवृत्ति ज्यों- ज्यों दूर होती जाती हैं, इसका प्रभाव कम होता जाता है । फिर भी यदि रिक्टर स्केल पर 7 या इससे अधिक की तीव्रता वाला भूकंप है तो आसपास के 40 किमी के दायरे में झटका तेज होता है । लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि भूकंपीय आवृत्ति ऊपर की तरफ है या दायरे में । यदि कंपन की आवृत्ति ऊपर को है तो कम क्षेत्र प्रभावित होगा ।

कैसे मापा जाता है भूकंप (Earthquake) की तिव्रता और क्या है मापने का पैमाना?

भूंकप की जांच रिक्टर स्केल से होती है । इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है । रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है । भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से मापा जाता है । भूकंप के दौरान धरती के भीतर से जो ऊर्जा निकलती है, उसकी तीव्रता को इससे मापा जाता है । इसी तीव्रता से भूकंप (Earthquake) के झटके की भयावहता का अंदाजा होता है ।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp