Top News

क्या बजट की वजह से बढ़े Amul दूध के दाम, लोगों का पारा हाई

Amul

बिजनेस । देश की सबसे बड़ी दूध डेयरी Amul ने आज सुबह चाय की चुस्की लेने वालों को जोरदार झटका मिला है।

अमूल ने दूध की कीमतों में 3 रुपए प्रति लीटर तक का इजाफा किया है। कंपनी का कहना है कि मवेशियों का चारा महंगा हो गया, जिसके चलते दूध के दाम भी बढ़ाने पड़ रहे हैं।

इससे पहले अमूल गोल्ड (Amul Gold) 63 रुपये प्रति लीटर मिलता था, जो अब बढ़कर 66 रुपये का हो गया है।

अब ग्राहकों को Amul का आधा लीटर दूध 27 रुपये का खरीदना पड़ेगा। वहीं, भैंस का A2 दूध के लिए 70 रुपये चुकाने होंगे।

Amul

Credit : Google

बता दें कि अक्टूबर 2022 में अमूल के दूध महंगे हुए थे। अक्टूबर से पहले अगस्त में भी पूरे देश में दूध की कीमतों में इजाफा किया था। वहीं मार्च 2022 में भी अमूल ने कीमतों में बढ़ोत्तरी की थी।

यहां होती है Amul की सप्लाई

Amul का दूध मुख्य तौर पर गुजरात में वितरित किया जाता है। यह इसका गढ़ है, इसके अलावा कंपनी दिल्ली-NCR, पश्चिम बंगाल और मुंबई के बाजार में भी सप्लाई काफी तादात में की जाती है।

एक दिन में कंपनी 150 लाख लीटर दूध का विक्रय करती है। सिर्फ Delhi-NCR में ही रोजाना की खपत लगभग 40 लाख लीटर हो जाती है।

2022 में कितनी बार बढ़े दाम

Amul गोल्ड के एक लीटर के दाम मार्च-2022 में 60 रुपये फिर अगस्त में 61 रुपये हो गए। इसके बाद अक्टूबर में 63 रुपये और अब 66 रुपये एक लीटर हो चुके हैं।

Amul

Credit – Google

अगर देखा जाए तो इस तरह से अमूल गोल्ड के दाम 8 रुपये प्रति लीटर तक की वृध्दि हो गई है।

क्या है Amul कंपनी का कहना

अमूल कंपनी का कहना है कि पशुओं के चारे की कीमत में लगभग 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

इसके अलावा डेयरी संचालन और दूध के उत्पादन की कुल लागत वृध्दि में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई है, जिस कारण दाम बढ़ाने पढ़ रहे हैं।

Also Read: Eyes की देखभाल के लिए अपनाएं ये जरूरी उपाय, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी
जानकारी के लिए बता दें, महीनेभर पहले ही अमूल लिमिटेड (Amul Limited) के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव हुआ था।

 

कंपनी के एमडी (MD) आरएस सोढ़ी (RS Sodhi) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

एमडी के इस्तीफे के बाद GCMMF के COO जयन मेहता को इस पद की जिम्मेदारी दी गई। सोढ़ी मैनेजिंग डायरेक्टर का पद साल 2010 से संभाल रहे थे।

Also Read: #ChaukidaarHiChorHai: Trolls Relate Adani Scam With PM Modi!! See More…

अमृकाल या वसूली काल?

Congress ने दूध की कीमतों में हुए इजाफा को लेकर सरकार को घेरा है। साथ में ये भी बताया कि कैसे घर का बजट दूध ने बिगाड़ दिया है।

कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है, ‘यदि आपके परिवार में हर दिन 2 लीटर दूध आता है, तो अब आपको हर दिन 6 रुपये ज्यादा देने होंगे।

इस प्रकार से एक महीने में 180 रुपये का बजट बढ़ेगा और एक साल में 2,160 रुपये का ज्यादा भुगतान करना होगा। साथ ही कांग्रेस ने पूछा है कि ये अमृतकाल है या वसूली काल?

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp