Top News

मसाला किंग धर्मपाल गुलाटी का 97 साल की उम्र में निधन, यहां जाने उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें

स्पाइस ब्रांड एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का गुरुवार को 97 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया। खबरो के अनुसार उनका पिछले तीन सप्ताह से दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। MDH ब्रांड के मालिक धर्मपाल गुलाटी पूरे देश में मसाला किंग के नाम से जाने जाते हैं।

उनके निधन के खबर के साथ पूरे देश में दुख का माहौल है, विश्‍व भर से उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर उन्‍हें अंतिम विदाई दी-  

यहां जाने मासाला किंग धर्मपाल गुलाटी के बारे में कुछ अनसुनी बातें-

पाकिस्‍तान में हुआ था जन्‍म

MDH (महाशिया दी हट्टी) के सीईओ धर्मपाल गुलाटी का जन्‍म पाकिस्‍तान के सियालकोट में 1919 में हुआ था। उनका बचपन पाकिस्‍तान में ही बीता उनके पिता पाकिस्‍तान में मसाले की दुकान चलाया करते थे जिसका नाम ‘महाशिया दी हट्टी’ था। यही कारण था कि भारत आने के बाद उन्‍होनें इसी दुकान के नाम से मसाले बेचना शुरू किया।

भारत पाकिस्‍तान बटवारें में आना पड़ा हिंदुस्‍तान

1947 के विभाजन के बाद धर्मपाल गुलाटी अपने पूरे परिवार के साथ भारत आ गए। शुरूआती दिनों में वह अम्रतशर में शरणार्थी के तौर पर रहे और बाद दिल्‍ली शिफ्ट हो गए।

1959 में रखी MDH नींव

1953 में धर्मपाल गुलाटी ने एक छोटी सी मसाले की दुकान महाशय दी हट्टी के नाम से रखी इसी दुकान को आगे बढ़ाकर उन्‍होनें 1959 में अपने मसाले के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए MDH ब्रांड की स्‍थापना की।

देशभर में 15 फैक्‍ट्रीयां

वर्तमान समय में MDH कंपनी 50 से अधिक प्रकार के मसाले तैयार करती है पूरे भारत में MDH की 15 फैक्‍ट्रीयां हैं। उन्‍होनें मसालों का निर्यात पूरे विश्‍व भर में किया जाता है।

पद्म भूषण विजेता

2019 में, महाशियान डी हट्टी (एमडीएच) समूह के मालिक को देश में व्यापार और उद्योग में असाधारण योगदान के लिए भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है।

यह भी जरूर पढ़े- किसान आंदोलन में शामिल हुए WWE रेसलर द ग्रेट खली, वीडियो शेयर कर सरकार को दी चेतावनी

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp